Jharkhand News: अचानक बंद कोल्ड स्टोरेज में घुसे दो जंगली हाथी, मच गया हड़कंप, अलर्ट पर प्रशासन

Jharkhand News: रांची स्थित रातू इलाके में अचानक हड़कंप मच गया. यहां दो जंगली हाथी एक बंद कोल्ड स्टोरेज परिसर में घुस आए. यह कोल्ड स्टोरेज NH-75 के सामने है.

Jharkhand News: रांची स्थित रातू इलाके में अचानक हड़कंप मच गया. यहां दो जंगली हाथी एक बंद कोल्ड स्टोरेज परिसर में घुस आए. यह कोल्ड स्टोरेज NH-75 के सामने है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
ele

ele Photograph: (Social)

Jharkhand News: झारखंड के रांची स्थित रातू इलाके में अचानक हड़कंप मच गया. यहां दो जंगली हाथी एक बंद कोल्ड स्टोरेज परिसर में घुस आए. यह कोल्ड स्टोरेज NH-75 के सामने है. बताया जा रहा है कि दोनों हाथी अपने झुंड से बिछड़ गए थे और सुबह करीब 4 बजे राजू की तरफ से भटकते हुए रिहायशी क्षेत्र में पहुंच गए.

Advertisment

कोल्ड स्टोरेज की बाउंड्री के भीतर दो विशालकाय हाथियों को देखकर इलाके के लोग चौंक गए. जैसे ही ग्रामीणों को हाथियों के आने की खबर मिली, वहां भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं. प्रशासन को इस बात का डर था कि अगर हाथी वहां से निकलकर घनी आबादी वाले इलाके में पहुंचते हैं, तो बड़ा हादसा हो सकता है.

दस्ते को किया अलर्ट

पुलिस और वन विभाग की टीमों ने तुरंत स्थिति को नियंत्रित करने के लिए 'हाथी भगाओ दस्ता' को अलर्ट किया. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया-बुझाया और वहां से हटाया, ताकि कोई अप्रिय स्थिति पैदा न हो. भीड़ को तितर-बितर करते हुए पुलिस ने चेतावनी दी कि हाथी कभी भी बाउंड्री तोड़कर बाहर निकल सकते हैं, जिससे भगदड़ की स्थिति बन सकती है.

वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हाथी संभवतः पास के जंगलों से भोजन या पानी की तलाश में भटकते हुए यहां पहुंचे होंगे. अब इन्हें सुरक्षित जंगल की ओर वापस भेजने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ स्थिति पर नजर बनाए हुए है. स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि अलर्ट रहें.

Ranchi News jharkhand-news ranchi News in Hindi
Advertisment