logo-image

JAC ने इंटर साइंस के नतीजे किए घोषित, ऐसे देखें रिजल्ट

JAC ने इंटर साइंस के नतीजे किए घोषित, ऐसे देखें रिजल्ट

Updated on: 23 May 2023, 04:21 PM

highlights

  • JAC ने जारी किया हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम
  • इंटर साइंस का भी जारी किया रिजल्ट
  • बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं रिजल्ट

Ranchi:

JAC ने 10वीं और इंटर साइंस के नतीजे घोषित कर दिए है. बोर्ड द्वारा जारी किए गए परीक्षा परिणाम के मुताबिक, मैट्रिक में 95.38 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं. कुल 4 लाख 5 हजार 759 छात्रों ने सफलता हासिल की है. इनमें से 62.23 फीसदी छात्रों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की है जबकि 32.25 फीसदी छात्रों द्वारा द्वितीय श्रेणी से परीक्षा पास की गई है. इस बार मैट्रिक में 4 लाख 27 हजार 294 छात्रों ने परीक्षा दी थी. वहीं, इंटर साइंस में 81.45 फीसदी छात्रों द्वारा सफलता हासिल की गई है. इंटर साइंस में 73 हजार  छात्रों द्वारा परीक्षा दी गई थी. इस बार इंटर साइंस में कुल 60,134 छात्रों ने सफलता हासिल की है. इंटर साइंस में 54,481 छात्रों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की जबकि 5,634 ने द्वितीय स्थान पाया है. 15 छात्र थर्ड डिवीजन पास हुए हैं. छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट Jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. 

ये भी पढ़ें-Electricity Crisis In Jharkhand: बिजली के लिए त्राहिमाम, आम लोगों का जीना दूभर

मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें?

-आधिकारिक वेबसाइट https://www.jacresults.com/ पर जाएं
-होम पेज पर JAC 10वीं, 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
-अपनी लॉगिन ID दर्ज करें और लॉगिन करें
-सबमिट पर क्लिक करें
-आपका परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा
-भविष्य के लिए हार्ड कॉपी चेक करें और प्रिंट निकाल लें

ये भी पढ़ें-Droupadi Murmu Jharkhand Visit: सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम, बाबा मंदिर में हुआ मॉक ड्रिल

JAC 10th Result 2023 के टॉपर

-श्रेया सोनगिरी 490 अंकों के साथ राज्य में टॉपर बनीं
-सौरभ कुमार पॉल ने 489 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे
-दीक्षा भारती को 488 अंक मिले, वो तीसरे नंबर पर हैं
-दीप मित्रा 488 प्राप्त कर चौथे नंबर पर हैं
-मनीष सिंह 487 अंकों के साथ 5वें नंबर पर हैं

ये भी पढ़ें-झारखंड बोर्ड ने 10वीं का परीक्षा परिणाम किया घोषित, ऐसे देखें रिजल्ट

JAC 10वीं 12वीं रिजल्ट 2023: पास प्रतिशत

-10वीं का पास प्रतिशत: 95.38%
-12वीं विज्ञान का पास प्रतिशत: 81.45%