JAC 10th-12th Exam 2024: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. जैक परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि 6 फरवरी से 26 फरवरी, 2024 तक परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. शुक्रवार को जैक बोर्ड ने इसका ऐलान किया. झारखंड बोर्ड के दसवीं और 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर है. 26 फरवरी तक मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं खत्म हो जाएगी. जिसके बाॉद यानी 29 फरवरी से लेकर 12 मार्च, 2024 तक प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. वहीं, 25 जनवरी, 2024 से जैक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
दो पालियों में ली जाएगी परीक्षा
6 फरवरी से राज्य में शुरू होने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी. पहली पाली में 10वीं की परीक्षा ली जाएगी. वहीं, दूसरी पाली में 12वीं की परीक्षा ली जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.45 से लेकर दोपहर 1.05 तक होगी. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से लेकर शाम के 5.20 तक आयोजित की जाएगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा का डेटशीट भी जारी कर दिया है.
HIGHLIGHTS
- JAC बोर्ड मैट्रिक और इंटर की डेटशीट जारी
- जान लें टाइम टेबल
- दो पालियों में ली जाएगी परीक्षा
Source : News State Bihar Jharkhand