आखिरी ओवर में इनके सामने डरते हैं गेंदबाज, कई बार दिला चुके हैं यादगार जीत

IPL 2023: आईपीएल सीजन 16 में अभी तक सात मैच खेला जा चुका है. प्रत्येक मैच में अलग ही रोमांचक मुकाबला दर्शकों को देखने को मिल रहा है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
msd

एमएस धोनी क्रिकेट करियर( Photo Credit : फाइल फोटो)

IPL 2023: आईपीएल सीजन 16 में अभी तक सात मैच खेला जा चुका है. प्रत्येक मैच में अलग ही रोमांचक मुकाबला दर्शकों को देखने को मिल रहा है. कभी बल्लेबाज गेंदबाज पर भारी होते हैं तो कभी गेंदबाज कभी बल्लेबाज पर भारी होते हैं. इस सीजन में अभी तक जो सबसे अहम दृश्य मैदान पर क्रिकेट प्रेमियों को देखने को मिला है. जब धोनी ने मार्क वुड के लगातार दो गेंदो पर लखनऊ के खिलाफ छक्के लगाए थे. स्टेडियम में बैठे दर्शकों को ऐसा लगा जैसे उनकी धोनी के इस हवाई शाट्स से टिकट का पैसा वसूल हो गया. पूरा स्टेडियम धोनी के इस शाट्स पर झूम उठा. जानते हैं आईपीएल टूर्नामेंट में धोनी के द्वारा खेले गए कुछ यादगार पारियों के बारे में-

Advertisment

publive-image

पंजाब के खिलाफ आखिरी ओवर में यादगार पारी

आईपीएल सीजन 9 में जब कैप्टन कुल के नाम से मशहूर धोनी ने पंजाब के खिलाफ आखिरी ओवर में 22 रन बनाकर गेम को पलट दिया था. उनकी इस ताबड़तोड़ बैंटिग के उनके क्रिकेट फैंस दिवाने हो गए थे. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 172 रन बनाया. उस सीजन में CSK पर प्रतिबंध लगने के कारण धोनी पूणे का नेतृत्व कर रहे थे. पंजाब के 172 रनों के जवाब में पूणे की आधी टीम 86 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गई थी. जब धोनी बल्लेबाजी करने आए तो उस समय पूणे पर हार का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन अपने कंधों पर जिम्मेदारी लेते हुए धोनी ने पारी को आगे बढ़ाया और मैच को अंतिम ओवर तक लेकर आए. अब यहां से पूणे को जीत के लिए चाहिए था 23 रन.

यह भी पढ़ें- MS Dhoni: झारखंड के सबसे बड़े टैक्सपेयर, इतने करोड़ भरा टैक्स

पहली गेंद पर धोनी ने छक्का जड़ा, फिर एक चौका जड़ा. उसके बाद फिर एक छक्का जड़ दिया. अब अंतिम गेंद पर 6 रनों की दरकार थी, जिसे धोनी ने अपने स्टाइल में हवा में गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर भेजते हुए मैच को फिनिश किया और जीत अपने नाम किया.

publive-image

जब धोनी ने सीएसके को नौवीं बार पहुंचाया फाइनल में

आईपीएल सीजन 14 में जब धोनी ने अपनी शानदार पारी से सीएसके को नौवीं बार फाइनल में पहुंचाया. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर 173 रन का स्कोर खड़ा किया. चेन्नई को 20 ओवर में 174 रन चाहिए था. चेन्नई की टीम जीत की ओर बढ़ ही रही थी. अचानक से लगातार विकेट गिरने के कारण चेन्नई की टीम दबाव में आ गई. पूरे टूर्नामेंट में धोनी का बल्ला नहीं चल पाया था, लेकिन एक बार फिर मैच फिनिशर की भूमिका निभाते हुए धोनी ने सिर्फ 6 गेंदों में 18 रन बनाकर अपनी टीम को नौंवी बार फाइनल में पहुंचाया था. चौथी बार चेन्नई को फाइनल में जीत दर्ज करते हुए चैंपियन बनाया था.

स्क्रिप्ट -पिन्टू कुमार झा

HIGHLIGHTS

  • धोनी कई बार दिला चुके हैं यादगार जीत
  • आखिरी ओवर में इनके सामने डरते हैं गेंदबाज
  • सीएसके को नौवीं बार पहुंचाया फाइनल में

Source : News State Bihar Jharkhand

Sports News dhoni news ms dhoni score MS Dhoni Cricket News csk ipl-news MS Dhoni IPL 2023 ipl Virat Kohli
      
Advertisment