/newsnation/media/media_files/2025/11/01/indian-youth-killed-in-saudi-arabia-2025-11-01-10-50-56.jpg)
सऊदी अरब में भारतीय युवक की गोली लगने से मौत Photograph: (Social Media)
Jharkhand News: सऊदी अरब में एक भारतीय युवक की मौत हो गई. युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि 26 वर्षीय विजय कुमार महतो को उस दौरान गोली चल गई जब पुलिस और स्मगलरों के बीच क्रॉस फायरिंग हो रही थी. विजय कुमार महतो का शव जल्द ही वापस लाया जा सकता है. बता दें कि विजय कुमार महतो झारखंड के गिरिडीह जिले के डुमरी प्रखंड के मधगोपाली पंचायत के रहने वाले थे. वह सऊदी अरब में हुंडई इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी में जॉब करते थे.
झारखंड के श्रम विभाग ने किया भारतीय दूतावास से संपर्क
विजय कुमार महतो के शव को भारत लाने के लिए झारखंड के श्रम विभाग ने सऊदी अरब में भारतीय दूतावास से संपर्क किया है. बता दें कि विजय कुमार महतो की 16 अक्टूबर को जेद्दा में पुलिस और स्मगलरों के बीच हुई फायरिंग में गोली लग गई थी. श्रम विभाग की माइग्रेंट कंट्रोल सेल की टीम की हेड शिखा लाकड़ा के मुताबिक, विभाग को गिरिडीह से सऊदी अरब में एक प्रवासी श्रमिक की मौत की सूचना मिली थी. उनके शव को वापस लाने का अनुरोध प्राप्त हुआ है.
उन्होंने बताया कि उसके बाद हमने तुरंत भारतीय दूतावास से संपर्क किया. इसके साथ ही जेद्दा पुलिस अधिकारियों से औपचारिकताएं पूरी करने के लिए संपर्क की कोशिश की जा रही है. जिससे शव को झारखंड में उसके पैतृक गांव में लाया जा सके. वहीं स्थानीय विधायक जयराम कुमार महतो ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. इसके लिए उन्होंने भारतीय दूतावास, झारखंड के राज्यपाल, और गिरीडीह के डीसी को पत्र लिखा है.
स्थानीय पुलिस की गोली लगने से गई जान
हुंडई इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत विजय कुमार महतो किसी वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश पर कार्यस्थल पर कुछ सामग्री एकत्र करने गए थे, इसी दौरान वहां स्थानीय पुलिस ने स्मगलरों को पकड़ने के लिए गोलीबारी कर दी. इस दौरान गलती से एक गोली विजय कुमार महतो को भी लग गई. जिसके ने गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान 24 अक्टूबर को उनकी मौत हो गई. विजय कुमार महतो ने अपने पत्नी को भेजे आखिरी वॉइस नोट में कहा था कि पुलिस किसी और पर गोली चला रही थी, लेकिन गलती से गोली मुझे लग गई.
ये भी पढ़ें: ASEAN Meeting: आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक के लिए कुआलालंपुर में राजनाथ सिंह, ऐसा होगा उनका कार्यक्रम
ये भी पढ़ें:'न डरता हूं, न झुकूंगा', जान से मारने की धमकी मिलने पर रवि किशन ने दिया रिएक्शन, मां को लेकर कही ये बात
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us