Jharkhand News: डेंगू और चिकनगुनिया का बढ़ रहा प्रकोप, लोगों को जागरूक करने के निर्देश

राजधानी रांची में पिछले कुछ दिनों से डेंगू और चिकनगुनिया का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. मरीजों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

author-image
Jatin Madan
New Update
Dengue

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

राजधानी रांची में पिछले कुछ दिनों से डेंगू और चिकनगुनिया का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. मरीजों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, अब बीमारी की रोकथाम को लेकर रांची नगर निगम में एक बैठक की गई. बैठक में रांची नगर निगम के पदाधिकारी, कर्मचारी और सभी वार्डों के सुपरवाइजर मौजूद रहे. इस दौरान बैठक में उप नगर आयुक्त ने बीमारी से बचाव के लिए लोगों को जागरुक करने के निर्देश देने के साथ कहा कि डेंगू और चिकनगुनिया रोग से बचाव का तरीका सजकता है. वहीं, उन्होंने जानकारी दी कि ची नगर निगम पूरी तर्परता के साथ रांची के सभी वार्डों के प्रत्येक घरों में जाकर कीटनाशक का छिड़काव करवाने का काम कर रहा है.

Advertisment

देवघर में जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर

वहीं, देवघर में भी डेंगू के डंक से अब लोगों को डर लगने लगा है. देवघर सदर अस्पताल से जारी आंकड़ों को देखते हुए जिलाधिकारी विशाल सागर ने डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या पर लगाम लगाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम को विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं. इतना ही नहीं जिला अधिकारी खुद सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. जहां उन्होंने साफ-सफाई के अलावा डेंगू मरीजों के लिए किए गए इंतजामों का जायजा लिया. इस दौरान जिला अधिकारी ने बताया कि डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है और इस बीमारी पर लगाम लगाने को लेकर जो भी कदम उठाए जाने चाहिए वो उठाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-Big News: शिबू सोरेन की तबीयत अचानक बिगड़ी, राजधानी दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती

सांसद संजय सेठ ने भी जताई चिंता

वहीं, डेंगू और चिकनगुनिया को लेकर रांची के सांसद संजय सेठ ने भी चिंता जताई. सांसद संजय सेठ ने भी इस गंभीर मुद्दे को लेकर नगर निगम के अधिकारियों के साथ वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर में जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं जिसके चलते जलजमाव होता है और डेंगू जैसी बीमारी का प्रकोप बढ़ रहा है. सांसद ने साथ ही कहा कि रांची को अगर डेंगू और चिकनगुनिया से बचना है तो नगर निगम को बहुत जल्द ही फॉगिंग, कचरा डंपिंग, ब्लीचिंग और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराना होगा.

HIGHLIGHTS

  • डेंगू और चिकनगुनिया का बढ़ रहा प्रकोप
  • रांची नगर निगम ने की अहम बैठक
  • बीमारी से बचाव को लेकर चर्चा
  • लोगों को जागरुक करने के निर्देश

Source : News State Bihar Jharkhand

Chikungunya ranchi News in Hindi Ranchi News jharkhand-news dengue
      
Advertisment