Big News: शिबू सोरेन की तबीयत अचानक बिगड़ी, राजधानी दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती

आज यानि सोमवार को स्वास्थ्य जांच कराने के बाद शिबू सोरेन सीएम हेमंत सोरेन के साथ ही दिल्ली से रांची लौट रहे थे लेकिन एयरपोर्ट पर उनकी अचानक तबियत खराब हो गई और उन्हें आनन-फानन में गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल शिबू सोरेन की तबियत स्थिर बताई जा रही है.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
SHIBU SOREN

शिबू सोरेन, JMM चीफ( Photo Credit : फाइल फोटो)

राजधानी दिल्ली से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है. दरअसल, जेएमएम चीफ  शिबू सोरेन की तबियत आज अचानक खराब हो गई. शिबू सोरेन की तबियत उस समय खराब हुई जब वह दिल्ली से रांची लौटने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. अचानक उनकी तबियत एयरपोर्ट पर खराब हो गई उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में जी20 समिट में शामिल होने के लिए झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के साथ उनके पिता शिबू सोरेन भी गए थे हालांकि वो सिर्फ स्वास्थ्य जांच के लिए ही दिल्ली गए थे.

Advertisment

ये भी पढ़ें-Jharkhand Politics: मिशन-24 की तैयारियों में तमाम पार्टियां, किसका लहराएगा परचम?

आज यानि सोमवार को स्वास्थ्य जांच कराने के बाद शिबू सोरेन सीएम हेमंत सोरेन के साथ ही दिल्ली से रांची लौट रहे थे लेकिन एयरपोर्ट पर उनकी अचानक तबियत खराब हो गई और उन्हें आनन-फानन में गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल शिबू सोरेन की तबियत स्थिर बताई जा रही है. बता दें कि इससे पहले भी 10 फरवरी को भी शिबू सोरेन की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी और उन्हें रांची के मेदांता अस्पतालल में भर्ती कराया गया था. मेदांता से उन्हें बेहतर इलाज के लिए उन्हें चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.  डॉक्टरों द्वारा उनके फेफड़े और किडनी में इंफेक्शन होने की बात कही गई थी. 

यह भी पढ़ें- देवघर दौरे पर RJD प्रमुख लालू यादव, बाबा बैद्यनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी

बता दें कि जी20 समिट में राष्ट्रपति द्वारा आयोजित किए गए रात्रिभोज में बिहार के सीएम नीतीश कुमार और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी शिरकत की थी. इतना ही नहीं नीतीश कुमार और हेमंत सोरेन की मुलाकात पीएम मोदी ने खुद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से कराई थी. मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी.

HIGHLIGHTS

  • जेएमएम चीफ शिबू सोरेन की तबियत बिगड़ी
  • दिल्ली से रांची लौटते वक्त एयरपोर्ट पर बिगड़ी तबियत
  • सर गंगाराम अस्पताल में शिबू सोरेन को कराया गया भर्ती

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand-news Shibu Soren Hemant Soren
      
Advertisment