Politics: सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक, 35 प्रस्तावों पर लगी मुहर

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक हुई, जिसमें 35 प्रस्तावों पर मुहर लगी. बैठक में डीवीसी कमांड एरिया में चार ग्रिड सब स्टेशन बनाने का प्रस्ताव पास हुआ.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक हुई, जिसमें 35 प्रस्तावों पर मुहर लगी. बैठक में डीवीसी कमांड एरिया में चार ग्रिड सब स्टेशन बनाने का प्रस्ताव पास हुआ.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
hemant soren pic

35 प्रस्तावों पर लगी मुहर( Photo Credit : फाइल फोटो)

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक हुई, जिसमें 35 प्रस्तावों पर मुहर लगी. बैठक में डीवीसी कमांड एरिया में चार ग्रिड सब स्टेशन बनाने का प्रस्ताव पास हुआ. इसके लिए कुल 579 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई. इसके तहत हजारीबाग, गोमिया और बलियापुर में ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण होगा. इसके अलावा कैबिनेट में अन्य कई प्रस्तावों पर मुहर लगी. गिरिडीह में सड़क निर्माण के लिए 42 करोड़ की राशि की स्वीकृति मिली, गोड्डा में 17 किलोमीटर की सड़क के चौड़ीकरण के लिए 90 करोड़ की स्वीकृति, नेतरहाट पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए प्राधिकार का गठन किया गया. जेल में बंद कैदियों की असामयिक मौत पर मुआवजा राशि मिलेगी. 

जेलर की लापरवाही पर 4 लाख रुपये आश्रितों को मिलेगा

आतंकवादी या साम्प्रदायिक घटना में हुई क्षति पर मिलेगी मुआवजा राशि

पीड़ितों को 1 लाख तक मुआवजा राशि दी जाएगी

Advertisment

गुरुजी स्टूडेंट केडिट कार्ड योजना के तहत मार्गदर्शिका जारी करने पर स्वीकृति

DVC कमान एरिया में विद्युत संचरण के लिए राशि स्वीकृत

इसके अलावा झारखंड में 28 जुलाई से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होगा. 28 जुलाई से 4 अगस्त तक मानसून सत्र चलेगा. मानसून सत्र में 6 कार्य दिवस होंगे. कई विधेयकों पर सत्र में चर्चा होगी. कैबिनेट बैठक में सत्र को मंजूरी मिली. आपको बता दें कि झारखंड के पूर्व सीएम और बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के दिल्ली दौरे का आज दूसरा दिन है. जहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने झारखंड बीजेपी प्रभारी डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी से भी मुलाकात की.

यह भी पढ़ें- एक बिंदी ने ले ली छात्रा की जान, वजह जान हो जाएंगे हैरान

वहीं, सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से भी उन्होंने मुलाकात की थी. बता दें कि दिल्ली दौरे पर गए बाबूलाल मरांडी आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम बीजेपी दिग्गजों के साथ मुलाकात कर चर्चा कर रहे हैं और झारखंड की सियासी गतिविधियों से भी रूबरू करा रहे हैं. उनका ये दौरा इसलिए भी खास है क्योंकि प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद वो पहली बार दिल्ली पहुंचे हैं और केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात कर रहे हैं.  

HIGHLIGHTS

  • सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक
  • 35 प्रस्तावों पर लगी मुहर
  • कुल 579 करोड़ रुपये की राशि की गई स्वीकृत 

Source : News State Bihar Jharkhand

Hemant Soren jharkhand latest news jharkhand local news cm soren 35 proposals approved
Advertisment