Advertisment

मदरसे में नाबालिग के साथ इमाम ने किया रेप, फिर जान से मारने की दी धमकी

झारखंड के सिमडेगा से ऐसी चौंकाने वाली घटना आई है, जिसने हर किसी को हैरान कर के रख दिया.

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
raped

नाबालिग के साथ इमाम ने किया रेप( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisment

झारखंड के सिमडेगा से ऐसी चौंकाने वाली घटना आई है, जिसने हर किसी को हैरान कर के रख दिया. दरअसल, आठ वर्षीय किशोरी को तालीम देने वाले इमाम ने मदरसे में ही उसके साथ हैवानियत की घटना को अंजाम दिया है. दुष्कर्म मामले में आरोपी इमाम को पुलिस ने महज 4 घंटे के अंदर पुलिसिया कार्रवाई करते हुए पकड़ लिया. पुलिस ने अंजुमन के सहयोग से लोहरदगा जिले के कुडू से आरोपी को गिरफ्तार किया. बता दें कि इमाम पलामू जिला अंतर्गत पाकी थाना क्षेत्र के माइन गांव निवासी 43 वर्षीय मो. अमीनुदीन पिता शाकिब मिया को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इमाम मो. अमीनुदीन को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. गौरतलब है कि 11 दिसंबर दिन रविवार को सुबह सात बजे प्रतिदिन की भांति मदरसे में 8 वर्षीय बच्ची तालीम लेने जाती थी, जहां पढ़ाई खत्म होने के बाद पढ़ाने वाले सभी बच्चों को छुट्टी दे दी गई.

यह भी पढ़ें- जन्म से दिव्यांग सूरज के पास है अद्भुत कला, बनाई अपनी एक अलग पहचान

वहीं, नाबालिग बच्ची को इमाम अपने कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. रेप के बाद इमाम ने बच्ची को डरा धमका कर कहा कि अगर तुमने किसी से ये सब बात बताई तो मैं तुम्हें जान से मार दूंगा और मेरे पास एक बोतल में जीन्न है, उस जीन्न से मैं तुम्हारे मां-बाप को मरवा दूंगा. इसे लेकर उक्त पीड़िता बच्ची ने रोते हुए अपने परिजनों को आपबीती सुनाई. बच्ची ने पूरी घटना के बारे में बताते हुए कहा कि कैसे उसके साथ 2 महीने पहले इमाम ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. तत्पश्चात कोलेबिरा थाना में परिजनों द्वारा आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. झारखंड राज्य से लगातार अलग-अलग क्षेत्रों से इस तरह की रेप की घटना सामने आ रही है.

HIGHLIGHTS

  • मदरसे में नाबालिग के साथ हुआ रेप
  • रेप के बाद इमाम ने दी जान से मारने की धमकी

Source : News State Bihar Jharkhand

Simdega News jharkhand local news hindi news update latest Jharkhand news in Hindi Crime news
Advertisment
Advertisment
Advertisment