चाईबासा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. IED ब्लास्ट में 3 जवान घायल हुए हैं. नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है. चाईबासा के गोइलकेरा इलाके की ये घटना है. जानकारी मिल रही है कि आईईडी ब्लास्ट में घायल 3 जवानों को एयरलिफ्ट करने के लिए रांची से चॉपर भेजे गए हैं. घायलों को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए रांची लाया जाएगा. घायल जवान CRPF बटालियन के बताए जा रहे हैं. CRPF के जवान इस इलाके में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान पर थे, इस दौरान ये हादसा हुआ है. घायल जवानों को रांची एयरपोर्ट से मेडिका हॉस्पिटल लेकर जाया जाएगा.
Advertisment
पहले भी हुए कई हमले
इस इलाके में पहले भी कई बार सर्च ऑपरेशन चलाया जाता रहा है. पिछले एक महीने में हमले की ये छठी घटना बताई जा रही है. कुछ दिन पहले भी चाईबासा के टोंटो थाना क्षेत्र में CRPF बटालियन के जवानों पर नक्सलियों हमला किया था. उस हमले में 5 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना वाले स्थान पर भारी अतिरिक्त फोर्स भी भेजी गई है. कई बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं. आपको बता दें कि ये नक्सली प्रभावित इलाका है. यहां सीआरपीएफ लगातार सर्च ऑपरेशन करती रहती है.