हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार युवक जिंदा जला

हजारीबाग में बड़कागांव हजारीबाग मुख्य सड़क के पंकरी बरवाडीह मेगालिथ के पास एक हाइवा ने बाइकसवार को टक्कर मार दी.

author-image
Jatin Madan
New Update
accident

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

हजारीबाग में बड़कागांव हजारीबाग मुख्य सड़क के पंकरी बरवाडीह मेगालिथ के पास एक हाइवा ने बाइकसवार को टक्कर मार दी. मामला तड़के सुबह 4:30 बजे का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक इस हादसे के दौरान बाइक और हाइवा दोनों में आग लग गई. जिसकी चपेट में बाइक सवार युवक आ गया और आग में जिंदा जल गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसे की जानकारी मिलने पर जब वो पहुंचे तो दोनों गाड़ियों में आग लगी हुई थी.

Advertisment

वहीं, आग इतनी भयावह थी कि आग की लपटें उपर बिजली की तार तक पहुंच रही थी. जबकि बाइक सवार का शव पुरी तरह जल चुका था. वहीं, एनटीपीसी और त्रिवेणी- सैनिक की दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मृतक की पहचान जली बाइक से जैसे-तैसे की गई. जिसमें पता चला कि मृतक पंकरी बरवाडीह के निर्मल कुमार के रुप में हुई है. जो कोयला बेचने का काम करता था.मृतक अपने पीछे पत्नी सहित दो छोटे बच्चे, एक पुत्र और एक पुत्री और बुढ़े बाप को छोड़ कर चला गया. स्थानीय लोग दबी जुबान से ये भी बोलते दिखे कि जब से क्षेत्र में कंपनी आईं हैं तबसे सड़क दुर्घटना बढ़ गई है. 

वहीं, इस हादसे की सूचना पर बड़कागांव बीडीओ जितेंद्र कुमार और विधायक अंबा प्रसाद मौके पर पहुंची. विधायक ने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की बात कही है. घटना के बाद से ही मृतक के परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें: कुढ़नी में हुई हार की तेजस्वी ने बताई वजह, कहा - 'ये हार कोई बड़ी हार नहीं'

HIGHLIGHTS

.हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा
.हादसे में जिंदा जला बाइक सवार युवक
.हाईवा की चपेट में आया था बाइक सवार
.टक्कर के बाद बाइक और हाइवा में लगी थी आग
.मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी
.कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

Source : News State Bihar Jharkhand

Hazaribagh Accident hazaribagh news Hazaribagh Police latest Jharkhand news in Hindi
      
Advertisment