चुनाव से पहले हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान, 20 लाख गरीबों को देंगे आवास

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार 2027 तक राज्यभर में 20 लाख गरीबों को तीन कमरे वाला आवास देगी.

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार 2027 तक राज्यभर में 20 लाख गरीबों को तीन कमरे वाला आवास देगी.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
hemant soren photo

चुनाव से पहले हेमंत सोरेन का बड़ा ऐला( Photo Credit : फाइल फोटो)

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार 2027 तक राज्यभर में 20 लाख गरीबों को तीन कमरे वाला आवास देगी. इसके साथ ही अलग से शौचालय और रसोई भी मुहैया कराया जाएगा. इसे 'अबुआ आवास योजना' का नाम दिया गया है. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि हमने 8 लाख गरीबों के लिए आवास की मांग की थी, लेकिन उन्होंने इसके लिए पैसे नहीं दिए और इंकार कर दिया. तब राज्य सरकार ने अपने फंड से अबुआ आवास योजना की शुरुआत की. आपको बता दें कि मंगलवार को सीएम सोरेन ने खूंटी जिले के तोरपा में योजना की घोषणा लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान करने के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि धरती आबा बिरसा मुंडी की धरती पर स्वीकृति पत्र देने का सौभाग्य मिला है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- शिबू सोरेन को दिल्ली हाई कोर्ट से झटका, बढ़ सकती है मुश्किलें

20 लाख गरीबों को मिलेगा आवास

इसके साथ ही हेमंत सोरेन ने कहा कि हमने राज्य के गरीबों से जो वादा किया है, उसे पूरा करेंगे. इसके साथ ही सोरेन ने केंद्र सरकार पर महंगाई को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि पहले चावल, फिर दाल और अब थाली ही गायब हो गई है. इनका कहना है कि अब गरीब थोड़ी ही संख्या में बचे हैं. आगे उन्होंने कहा कि पता नहीं कौन लोग कहते हैं कि देश से खरीबी खत्म हो गई है. उन्हें दिल्ली से बैठकर झारखंड का खनिज दिखता है, लेकिन यहां की गरीबी नहीं दिखती है. इसके साथ ही सोरेन ने कहा कि आज देश का सारा पैसा इकट्ठा करने का जिम्मा केंद्र सरकार ने ले रखा है, हर चीज में टैक्स लगाया जा रहा है. 

केंद्र सरकार पर सीएम सोरेन ने साधा निशाना

टैक्स का सारा पैसा केंद्र सरकार के पास जा रहा है , पहले यह पैसा राज्य सरकार को मिलता था. हम गरीबों को आवास देंगे, पेंशन देंगे, आनाज देंगे तो वो पैसा कहां से आएगा? पूरा देश हमारे राज्य के खनिज से जगमगाता है, लेकिन यहां के लोग अंधेरे में रहते हैं. स्थिति बड़ी विचित्र बन गई है. आपको बता दें कि आगामी चुनाव को देखते हुए झारखंड में भी सियासी गर्माहट बढ़ चुकी है.

HIGHLIGHTS

  • चुनाव से पहले हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान
  • 20 लाख गरीबों को देंगे आवास
  • केंद्र सरकार पर साधा निशाना

Source : News State Bihar Jharkhand

hindi news update Hemant Soren jharkhand local news हेमंत सोरेन Abua Awas Yojana Abua Awas Yojana Jharkhand Abua Awas Yojana List 2024 Jharkahnd harkhand latest news अबुआ आवास योजना
Advertisment