/newsnation/media/media_files/2025/11/16/hemant-soren-cm-jharkhand-2025-11-16-16-55-11.jpg)
हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री, झारखंड Photograph: (X@JharkhandCMO)
Jharkhand Silver Jubilee: झारखंड की स्थापना के शनिवार (15 नवंबर) को 25 साल पूरे हो गए. इस अवसर पर हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य के समग्र विकास का रोडमैप पेश किया. जिसके तहत सीएम हेमंत सोरेन ने 2050 तक राज्य से गरीबी दूर करने और राज्य को बेरोजगारी करने के अपने विजन को दर्शाया. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि, 'मेरा मानना है कि यह 25 साल नहीं, अगले 25 साल- 2050 में, झारखण्ड कैसा होगा, उसकी परिकल्पना हम लोग कर रहे हैं. उसकी हम तैयारी कर रहे हैं.' सीएम सोरेन ने कहा कि, "2050 तक राज्य एक मजबूत राज्य बने. हम इस राज्य की आने वाली पीढ़ी के लिए एक ऐसा मार्ग बनाने की तैयारी में हैं जहां गरीबी और शोषण का दंश खत्म होगा."
क्या बोले झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन?
सीएम हेमंत सोरेन ने शनिवार को मोरहाबादी में झारखण्ड स्थापना के रजत जयंती और धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती पर आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "सिर्फ खनिज संपदाओं से ही हम भरपूर नहीं हैं. प्राकृतिक संसाधन भी हमारे पास भरपूर मात्रा में हैं. हमारे पूर्वजों को पहले से ही यह पता था कि सिर्फ जमीन के अंदर ही नहीं, जमीन के ऊपर भी हमें इतनी समृद्धि मिली है." सीएम सोरेन ने आगे कहा कि इससे हम देश में अलग पहचान बना सकते हैं. इसलिए अब हमारी सरकार सिर्फ खनिज संपदाओं के इर्द-गिर्द नहीं बल्कि इससे अलग देने की कोशिश करेगी. जिससे उनके आर्थिक, सामाजिक, बौद्धिक क्षमता की बदौलत, राज्य को दिशा दी जा सके.
शिक्षा-स्वास्थ्य की भी कही बात
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि, चाहे शिक्षा, स्वास्थ्य या अन्य क्षेत्र हों, हर क्षेत्र में रोज नए आयाम जोड़े जा रहे हैं. सीएम ने कहा कि हम अपने आने वाली पीढ़ी के लिए ऐसा मार्ग प्रशस्त करने की कोशिश में हैं. सीएम ने कहा कि जो हमारे पूर्वजों ने एक दंश झेला, शोषण का इतिहास झेला, उससे वो बाहर निकल सके. सीएम सोरेन ने कहा कि झारखण्डवासी अपने आप को मजबूत कर पाए कि आने वाले समय में खुद के साथ-साथ इस राज्य को भी ताकत देने का काम करें. उन्होंने कहा कि आज हमारे बच्चे सिर्फ स्कूल नहीं, खेल के मैदानों पर भी देश दुनिया में परचम लहराते हैं. पर्यटन के क्षेत्र में कई लोगों से हमने सुना है कि झारखण्ड में बहुत सकारत्मक बदलाव आए हैं.
सीएम सोरेन ने कहा कि, राज्य की खनिज संपदाओं से बड़े-बड़े कारखानों की भट्टियां जली हैं, उन कारखानों से बने उत्पाद से देश दुनिया में आयात-निर्यात बढ़ा है. उन्होंने कहा कि, सिर्फ खनिज ही नहीं बल्कि हमने अपने श्रम बल से देश के विकास में अभूतपूर्व योगदान दिया है. हमें भी उम्मीद है कि अब देश इस राज्य को उतना ही सम्मान दे, उतना ही अधिकार दे-जिसके हम हकदार हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi Red Fort Blast: दिल्ली धमाके में एक और बड़ा खुलासा, लाल किले के पास मिले 9 एमएम कारतूस
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us