जीत के साथ हेमंत सोरेन ने रचा इतिहास, झारखंड में पहली बार हुआ कुछ ऐसा

Hemant Soren created History: झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों लगभग आ चुके हैं और इसके साथ ही हेमंत सोरेन ने इतिहास रच दिया है. पहली बार झारखंड में ऐसा होने जा रहा है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
hemant soren created history

जीत के साथ हेमंत सोरेन ने रचा इतिहास

Hemant Soren created History: झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग स्पष्ट हो चुके हैं. प्रदेश के कुल 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान कराया गया.13 नवंबर को पहले चरण का मतदान 43 सीटों पर हुआ तो वहीं 20 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान 38 सीटों पर किया गया. 23 नवंबर की सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई. दोपहर के तीन बजे तक प्रदेश से नतीजे लगभग आ चुके हैं. प्रदेश में इंडिया एलायंस की सरकार बनने जा रही है. 

Advertisment

झारखंड में हेमंत सोरेन ने रचा इतिहास

इस जीत के साथ हेमंत सोरेन ने झारखंड में इतिहास रचा है. दरअसल, जब से झारखंड अलग राज्य बना है, तब से इसके इतिहास में यह पहली बार होगा, जब कोई सरकार दोबारा से सत्ता में आई है. आज से पहले झारखंड में ऐसा कभी नहीं हुआ. 2014 में पहली बार प्रदेश में एनडीए की सरकार बनी थी और रघुबर दास को मुख्यमंत्री बनाया गया था.

यह भी पढ़ें- Maharashtra Election 2024: सत्ता और साख की जंग में किस सियासी परिवार की होगी फतह?

पहली बार प्रदेश में सरकार की वापसी

रघुबर दास झारखंड के पहले गैर-आदिवासी सीएम बने. वहीं, 2019 के विधानसभा चुनाव में मोदी मैजिक नहीं चला और जेएमएम के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार बनी. एक बार फिर से प्रदेश में हेमंत सोरेन के चेहरे पर गठबंधन की सरकार ने जीत दर्ज की है. 

यह भी पढ़ें- By-Elections Result: बिहार-UP-राजस्थान में BJP का दबदबा, 13 राज्यों के 46 सीटों पर चौंकाने वाला फैसला!

भारी बहुमत से इंडिया एलायंस की जीत

बता दें कि झारखंड के 81 सीटों में से इंडिया एलायंस 55 सीटों पर जीत दर्ज करती नजर आ रही है. जेएमएम ने 33, कांग्रेस ने 17 और आरजेडी ने 5 सीटों पर जीत दर्ज करती दिख रही है तो वहीं बीजेपी ने 21 सीटों पर अपना कब्जा जमाया है. एनडीए और इंडिया एलायंस दोनों ही गठबंधन ने प्रदेश में जमकर चुनावी रैलियां की, लेकिन जनता ने हेमंत सोरेन पर भरोसा दिखाया है. सोरेन की मईया सम्मान योजना का कार्ड चुनावी मैदान में चलता हुआ दिखा. अब तक के रुझान में इस बड़ी जीत को लेकर जेएमएम नेताओं में जश्न देखा जा रहा है.

Hemant Soren Jharkhand Assembly Election Jharkhand Elections Jharkhand Assembly Election 2024 Jharkhand elections 2024 Hemant Soren created History
Advertisment