Jharkhand: डीजल चोरों को पकड़ने के चक्कर में ट्रक की चपेट में आए पुलिस वाले, मौके पर गई जान

Jharkhand: पूरा मामला चारही थाना क्षेत्र के बालसगरा मोड़ के पास का है. यहां रात करीब 1:30 बजे 43 वर्षीय राधेश्याम पांडे डीजल चोरी की सूचना पर कार्रवाई के लिए पहुंचे थे.

Jharkhand: पूरा मामला चारही थाना क्षेत्र के बालसगरा मोड़ के पास का है. यहां रात करीब 1:30 बजे 43 वर्षीय राधेश्याम पांडे डीजल चोरी की सूचना पर कार्रवाई के लिए पहुंचे थे.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Hazaribagh crime news

representational image Photograph: (social)

Hazaibagh: झारखंड के हजारीबाग जिले में शनिवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में एक पुलिसकर्मी की जान चली गई. यह घटना चारही थाना क्षेत्र के बालसगरा मोड़ के पास रात करीब 1:30 बजे की है, जब 43 वर्षीय राधेश्याम पांडे डीजल चोरी की सूचना पर कार्रवाई के लिए पहुंचे थे.

Advertisment

ये है पूरा मामला

पुलिस के अनुसार, राधेश्याम पांडे उस समय ड्यूटी पर थे और डीजल चोरों को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. हादसे के बाद तुरंत उन्हें शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

और हो गया हादसा

एसपी अंजनी अंजन ने मीडिया के सामने पुष्टि करते हुए बताया कि डीजल चोरी की सूचना मंडू थाना क्षेत्र से मिली थी, जिसके बाद चारही पुलिस सक्रिय हुई और मौके पर दबिश दी. पुलिस ने दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य भाग निकले. राधेश्याम पांडे इन्हीं फरार चोरों का पीछा कर रहे थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ.

बिष्णुगढ़ एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद ने बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है.

एक महीने के भीतर दूसरी घटना

यह घटना जिले में एक महीने के भीतर दूसरी बार है, जब गश्त के दौरान किसी पुलिसकर्मी की मौत हुई हो. इससे पहले भी एक जवान सड़क हादसे का शिकार हुआ था. लगातार हो रही इन घटनाओं ने जिले के पुलिस महकमे को झकझोर कर रख दिया है.

पूरे जिले में शोक का माहौल

राधेश्याम पांडे की शहादत पर पूरे जिले में शोक और आक्रोश का माहौल है. उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पुलिस लाइन में शोक सभा आयोजित की जाएगी. साथ ही, विभागीय स्तर पर उनके परिजनों को मुआवजा और अन्य सहायता राशि उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें: Jharkhand News: गिरिडीह में ताजिया जुलूस के दौरान हादसा, हाईटेंशन तार से करंट लगने से युवक की मौत, तीन घायल

यह भी पढ़ें: Jharkhand: आखिर कौन हैं अम्बा प्रसाद, जिनके पीछे पड़ी है ED? हो रही लगातार छापेमार कार्रवाई

jharkhand-news Jharkhand crime news hazaribagh news Hazaribagh
      
Advertisment