Jharkhand Breaking: झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री हेमेंद्र देहाती का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री लाल हेमेंद्र प्रताप देहाती ने 90 वर्ष की आयु में हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया.

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
health minister

झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री का निधन( Photo Credit : फाइल फोटो)

Lal Hemendra Pratap Dehati: झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री लाल हेमेंद्र प्रताप देहाती ने 90 वर्ष की आयु में हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया.  हेमेंद्र प्रताप देहाती लंबे समय से बीमार चल रहे थे. रांची के रिम्स में इलाज के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने अंतिम सांस ली. बता दें कि सांस लेने की तकलीफ होने के बाद उन्हें रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया था. बता दें कि हेमेन्द्र शाही बीजेपी विधायक भानू प्रताप शाही के पिता थे. झारखंड को अलग राज्य का दर्जा मिलने के बाद हेमेंद्र शाही मधु कोड़ा की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बने थे.

Advertisment

यह भी पढ़ें- कैश कांड मामला: MLA इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल को ED ने भेजा समन

1969 में पहली बार बिहार विधानसभा के सदस्य बने

वहीं, मधु कोड़ा की सरकार में अपने बेटे भानु प्रताप शाही के जेल जाने के बाद यह पद संभाली थी. भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही के पिता व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री 1969 में पहली बार बिहार विधानसभा के सदस्य बने थे. उनके निधन के बाद से शोक का माहौल है. 

12 दिसंबर को पेयजल व स्वच्छता मंत्री पहुंचे थे मिलने
12 दिसंबर, 2022 को झारखंड राज्य के पेयजल व स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर हेमेंद्र शाही से मिलने के लिए रिम्स पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें- Amit Shah के सरकार बदलने वाले बयान पर JMM का पलटवार, कहा-जनता देगी जवाब

बाबूलाल मरांडी ने व्यक्त किया शोक 
झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने हेमेंद्र प्रताप देहाती के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा कि दुखद सूचना मिली, वो विगत कई दिनों से रांची के रिम्स में इलाजरत थे. ईश्वर उन्हें सद्गति व शोकाकुल परिजनों को साहस प्रदान करें. विनम्र श्रद्धांजलि.

वहीं, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी ने हेमेंद्र शाही के निधन पर शोक जताया है.

HIGHLIGHTS

  • पूर्व स्वास्थ्य मंत्री देहाती का निधन
  • लंबे समय से चल रहे थे बीमार
  • रांची के रिम्स में ली आखिरी सांस
  • बाबूलाल मरांडी ने जताया शोक

Source : News State Bihar Jharkhand

      
Advertisment