रांची के पॉश इलाके में छात्रा के सिर में मारी गोली, कथित प्रेमी पर हत्या का आरोप

राजधानी रांची के पॉश इलाके से गोलीबारी की खबर सामने आ रही है. जहां 20 वर्षीय छात्रा को बदमाशों ने अपना निशाना बनाया. हरमू पटेल चौक के पास अपराधियों ने 20 वर्षीय छात्रा निवेदिता नयन को गोली मार दी.

राजधानी रांची के पॉश इलाके से गोलीबारी की खबर सामने आ रही है. जहां 20 वर्षीय छात्रा को बदमाशों ने अपना निशाना बनाया. हरमू पटेल चौक के पास अपराधियों ने 20 वर्षीय छात्रा निवेदिता नयन को गोली मार दी.

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
firing

रांची के पॉश इलाके में छात्रा के सिर में मारी गोली( Photo Credit : फाइल फोटो)

राजधानी रांची के पॉश इलाके से गोलीबारी की खबर सामने आ रही है. जहां 20 वर्षीय छात्रा को बदमाशों ने अपना निशाना बनाया. हरमू पटेल चौक के पास अपराधियों ने 20 वर्षीय छात्रा निवेदिता नयन को गोली मार दी. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने छात्रा को रिम्स में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि छात्रा होस्टल में रहकर पढ़ाई करती थी. वह शाम को होस्टल से बाहर निकली और बाइक सवार अपराधी ने होस्टल से महज कुछ दूरी पर  छात्रा को सर में गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस में नया मोड़, रांची पहुंची CBI की टीम

बीच सड़क छात्रा के सिर में मारी गोली

घटना स्थल पर पुलिस के सीनियर ऑफिसर और फोरेंसिक टीम जांच में जुट गई है. डॉग स्क्वायड की मदद से पुलिस अपराधी तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. पुलिस की टीम और होस्टल संचालक ने नवादा में रह रहे लड़की के परिजन को इसकी सूचना दे दी है. घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत है. पुलिस आस-पास के घरों में लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है ताकि उसकी मदद से अपराधी तक पहुंचा जा सके.

कथित प्रेमी पर हत्या का आरोप

बता दें कि छात्रा बिहार के नवादा जिला की रहने वाली थी और दो दिन पहले ही कॉमर्स स्नातक की फाइनल परीक्षा दी थी. वहीं, इस घटना में छात्रा के कथित ब्वॉयफ्रेंड को आरोपी बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी की मानें तो छात्रा का प्रेमी भी नवादा का रहनेवाला है और किसी अनबन के चलते प्रेमी ने इस घटना को अंजाम दिया. किसी बात को लेकर निवादिता ने कथित प्रेमी अंकित अहीर से दूरी बना ली थी. जो अंकित को पसंद नहीं आया और उसने प्रेमिका को गोली मार दी. फिलहाल पुलिस नवादा जाने वाले बसों और ट्रेनों की जांच में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि अंकिता का मोबाइल स्विच ऑफ है और उसका कोई लोकेशन भी नहीं मिल पा रहा है.

HIGHLIGHTS

  • रांची में छात्रा के सिर में मारी गोली
  • बीच सड़क होस्टल के सामने फायरिंग
  • कथित प्रेमी पर हत्या का आरोप

Source : News State Bihar Jharkhand

Ranchi News hindi news update jharkhand latest news Jharkhand latest news in hindi Jharkhand Crime
Advertisment