ओमान मेंस टी20 वर्ल्ड कप एशिया एंड ईस्ट एशिया-पैसिफिक क्वालीफायर की मेजबानी करेगा
IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग, दोनों टीमों में हुए बड़े बदलाव
तेज रफ्तार बस ने मासूम को रौंदा, वायरल हुआ घटना का वीडियो
सावन विशेष: शिवनगरी का मार्कण्डेय महादेव मंदिर, जहां पराजित हुए थे यमराज
युवक के एक तमाचे से डर गया तेंदुआ, जान बचाकर भागने पर हुआ मजबूर
एक्शन से भरा है 'KD:The Devil' का टीजर, शिल्पा और संजय का दिखा नया अवतार
तमिलनाडु हर द्वार अभियान: तिरुवरूर में सीएम स्टालिन ने किया डोर टू डोर प्रचार
बेंगलुरु की सड़कों पर महिलाओं की गुपचुप रिकॉर्डिंग का मामला, आरोपी गिरफ्तार
Afghanistan: 45 साल के मर्द ने छह साल की बच्ची से किया निकाह, दूल्हे ने लड़की के परिवार को दिया था पैसा

पूर्व पुलिस महानिदेशक का पारिवारिक विवाद मध्यस्थता केन्द्र भेजा गया

सुनवाई के दौरान सुलह कराने की पेशकश की गई. जिसके बाद अदालत ने पांडेय के परिवार एवं उनकी बहू के बीच चल रहे विवाद को खत्म कराने के लिए मामले को मध्यस्थता केन्द्र भेज दिया.

सुनवाई के दौरान सुलह कराने की पेशकश की गई. जिसके बाद अदालत ने पांडेय के परिवार एवं उनकी बहू के बीच चल रहे विवाद को खत्म कराने के लिए मामले को मध्यस्थता केन्द्र भेज दिया.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
court

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

झारखंड के पूर्व पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय का पारिवारिक विवाद सोमवार को मध्यस्थता केन्द्र भेज दिया गया. सोमवार को अपर न्यायायुक्त दिवाकर पांडेय की अदालत में पूर्व पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय एवं उनके बेटे शुभांकर पांडे की ओर से दाखिल अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान सुलह कराने की पेशकश की गई. जिसके बाद अदालत ने पांडेय के परिवार एवं उनकी बहू के बीच चल रहे विवाद को खत्म कराने के लिए मामले को मध्यस्थता केन्द्र भेज दिया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- बिहार : न सिर्फ बाढ़ से लोगों को सांप-बिच्छू से भी होना पड़ रहा दो-चार, सहमे हुए हैं लोग

सहायक लोक अभियोजक (एपीपी) एके राय ने बताया कि दोनों पक्षों की सहमति के बाद अदालत ने मामले को मध्यस्थता केन्द्र भेज दिया. मध्यस्थता की तारीख 28 जुलाई निर्धारित की गयी. मध्यस्थता में दोनों के बीच जो भी समझौता होगा अथवा मध्यस्थता के प्रयास यदि विफल होंगे तो उसके बाद अदालत याचिका पर सुनवाई करेगी.

इसके लिए अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख तीन अगस्त निर्धारित की है. पूर्व पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय की पुत्रवधु रेखा मिश्रा ने पिछले महीने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए अपने सास, ससुर एवं पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. 

Source : News Nation Bureau

Police DGP
      
Advertisment