भगवान भी अब मंदिर में सुरक्षित नहीं, चोरों के हौसले बुलंद

पलामू के मेदिनीनगर कोयल नदी के किनारे शिवाला घाट के पास शिव शक्ति ट्रस्ट मंदिर से लड्डू गोपाल जी का मूर्ति चोरी हो गया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
temple theft

भगवान भी अब मंदिर में सुरक्षित नहीं( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

पलामू के मेदिनीनगर कोयल नदी के किनारे शिवाला घाट के पास शिव शक्ति ट्रस्ट मंदिर से लड्डू गोपाल जी का मूर्ति चोरी हो गया. यह मूर्ति 150 वर्ष पुराना अष्ट धातु का बना हुआ था. मूर्ति करीब 10 केजी का था. चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब उन्हें पुलिस प्रशासन का डर ही नहीं है. यहां तक कि भगवान का भी डर चोरों को नहीं रहा. शायद यही वजह है कि अब घर ही नहीं मंदिर भी  महफूज नहीं रह गया है. चोर बेखौफ होकर मंदिरों में भी चोरी की वारदात को अंजाम देने लगे हैं. ताजा मामला जिले के शहर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. पलामू जिले के मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के शिवाला रोड स्थित शिव मंदिर से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी जी की चांदी से निर्मित मुकुट और अष्ट धातू से बना लड्डू गोपाल की मूर्ति की चोरी कर ली गई.

Advertisment

यह भी पढ़ें- झारखंड में डेंगू और चिकनगुनिया का हाहाकार, लगातार आ रहे इतने केस

अब मंदिर भी सुरक्षित नहीं
चोरों के हौसले बुलंद
चोरों ने मंदिर में किया हाथ साफ
150 साल पुरानी लड्डू गोपाल की मूर्ति चुराई
भगवान के चांदी के मुकुट भी चुराए
CCTV में कैद हुई वारदात
पुलिस मामले की जांच में जुटी

जानकारी के अनुशार मंदिर के पुजारी सुनील चौबे-और श्रद्धालु अनिल सिंह ने बताया कि जब वे अहले सुबह पूजा के लिए मंदिर का पट खोला, तो देखा लड्डू गोपाल की मूर्ति और भगवान विष्णु व लक्ष्मी जी का मुकुट गायब है. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी. जानकारी के मुताबिक चोरी की गई मूर्ति और चांदी के मुकुट की कीमत करीब 5 से 10 लाख रुपये बताई जा रही है. फिलहाल, शहर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. वहीं, पलामू पुलिस की मानें तो बहुत जल्द चोरों की गिरफ्तारी होगी.

HIGHLIGHTS

  • अब मंदिर भी सुरक्षित नहीं
  • चोरों के हौसले बुलंद
  • चोरों ने मंदिर में किया हाथ साफ

Source : News State Bihar Jharkhand

Palamu Crime news palamu news jharkhand latest news Jharkhand Crime Crime news
      
Advertisment