Jharkhand: सिर में चोट लगने से घायल शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत गंभीर, एयर एंबुलेंस से भेजा दिल्ली

Jharkhand Education Minister: परिजनों का कहना है कि रामदास सोरेन रोजाना की तरह शनिवार सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए उठे थे. इसी दौरान वे बाथरूम गए और बाहर निकलते समय फिसलकर गिर पड़े, जिसके चलते उनके सिर में गंभीर चोट आई है.

Jharkhand Education Minister: परिजनों का कहना है कि रामदास सोरेन रोजाना की तरह शनिवार सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए उठे थे. इसी दौरान वे बाथरूम गए और बाहर निकलते समय फिसलकर गिर पड़े, जिसके चलते उनके सिर में गंभीर चोट आई है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Jharkhand Education minister injured

Jharkhand Education minister injured Photograph: (Social)

Ranchi: झारखंड के स्कूली शिक्षा, साक्षरता एवं निबंधन विभाग के मंत्री और घाटशिला विधायक रामदास सोरेन की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया है. बताया जा रहा है कि वह बाथरूम में फिसल गए, जिसके कारण उनके सिर में चोट लग गई थी.

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शनिवार सुबह वे घोड़ाबांधा स्थित अपने आवास के बाथरूम में फिसलकर गिर गए, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लग गई. उनके कथित तौर पर मस्तिष्क में खून का थक्का जम गया है. मंत्री की स्थिति को देखते हुए उन्हें पहले टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया और फिर टीएमएच से सुबह आठ बजे रेफर किया गया.

दिल्ली किया गया रेफर

डॉक्टरों की सलाह के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के अपोलो अस्पताल एयर एंबुलेंस के माध्यम से ले जाया गया. मंत्री के साथ उनके बड़े पुत्र सोमेश सोरेन और झामुमो प्रवक्ता व बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल सारंगी भी दिल्ली रवाना हुए. साथ ही जमशेदपुर से डॉक्टरों की एक टीम भी मंत्री के साथ दिल्ली गई है.

ऐसे हुआ हादसा

परिजनों के अनुसार, रामदास सोरेन प्रतिदिन की तरह शनिवार सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए उठे थे. इसी दौरान वे बाथरूम गए और बाहर निकलते समय फिसलकर गिर पड़े. घटना के बाद परिवार के सदस्य उन्हें तुरंत टाटा मोटर्स अस्पताल ले गए, जहां उनकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया.

स्वास्थ्य मंत्री ने जताई चिंता

मंत्री की बिगड़ी तबीयत को लेकर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने भी चिंता जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि रामदास सोरेन गरीबों के सच्चे हितैषी और आदिवासी समाज की सशक्त आवाज हैं. उनके मस्तिष्क में खून का थक्का जमने से स्थिति गंभीर है और उन्हें दिल्ली शिफ्ट किया जा रहा है. मैं लगातार संपर्क में हूं और ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

सांसद ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने भी मंत्री की हालत को चिंताजनक बताया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने लिखा कि यह खबर बेहद दुखद है और हम बाबा बैद्यनाथ से प्रार्थना करते हैं कि मंत्री जी जल्द स्वस्थ हों.

घोरबांधा गांव के पारंपरिक ग्राम प्रधान भी रहे मंत्री सोरेन के स्वास्थ्य को लेकर उनके गांव में भी चिंता का माहौल है. ग्रामीण ईश्वर से उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Shibu Soren: झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन की बिगड़ी तबीयत, एयर एंबुलेंस से लाए गए दिल्ली

Jharkhand Jharkhand Education Minister ramdas soren Ranchi jharkhand-news-in-hindi state News in Hindi jharkhand-news
Advertisment