Advertisment

साहिबगंज में एक बार फिर से ईडी की धमक, 12 से अधिक लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गृह विधानसभा क्षेत्र में आने वाले साहिबगंज जिला में फिर एक बार ईडी की दबिश पड़ी है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
ed

साहिबगंज में एक बार फिर से ईडी की धमक( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisment

सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गृह विधानसभा क्षेत्र में आने वाले साहिबगंज जिला में फिर एक बार ईडी की दबिश पड़ी है. आपको बता दें कि ईडी की चार सदस्य टीम रांची ईडी ऑफिस के जोनल डायरेक्टर ऋषिकेश पांडे के नेतृत्व में जिला खनन कार्यलय साहिबगंज पहुंची है. सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि ईडी की चार सदस्य टीम साहिबगंज कार्यलय रांची के जोनल डायरेक्टर ऋषिकेश पांडे के नेतृत्व में अवैध खनन मामले को लेकर डीएमओ विभूति कुमार से पूछताछ कर कई जरूरी दस्तावेज खंगालने में जुटी है. वहीं ईडी की टीम डीएमओ विभूति कुमार के आलावे मंडरो सीओ को भी बुलाया है. आगे आपको बता दें कि इससे पहले भी ईडी की टीम ने साहिबगंज खनन कार्यालय पहुंचकर छापेमारी की थी, लेकिन पुनः एनजीटी के निर्देश पर अवैध खनन को लेकर ईडी की टीम सर्वे करने पहुंची है. वहीं, ईडी की टीम जैसे ही साहिबगंज पहुंची पदाधिकारियों में खलबली मच गई.

यह भी पढ़ें- झारखंड में JMM और BJP आमने-सामने, एक दूसरे को खुले मैदान में आने की दी चुनौती

साहिबगंज में ईडी की धमक

कुछ समय तक शांत रहने के बाद ईडी की धमक एक बार फिर से साहिबगंज में हुई है. एनजीटी और ईडी की 4 सदस्य की 4 सदस्य संयुक्त टीम बुधवार को सड़क मार्ग से साहिबगंज पहुंची. इसके पहले खनन विभाग और मंडरो जिला अधिकारी को अलर्ट मोड में रखा गया था, ताकि ईडी और एनजीटी की टीम को आवश्यक जानकारी और कागजात मिल सके. टीम सबसे पहले खनन विभाग कार्यालय पहुंची. जिला खनन पदाधिकारी से आवश्यक जानकारी लेने के बाद कई महत्वपूर्ण कागजातों को भी खंगाला. 

12 से अधिक लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

खनन कार्यालय से निकलकर टीम ने जिले के मंडरो प्रखंड अंतर्गत मारी कुट्टी मौजा में संचालित कुछ क्रशर प्लांटों का जायजा लिया. बताया जाता है कि टीम ने वहां पत्थर व्यवसाई छोटू यादव का क्रशर प्लांट और खदानों की जांच पड़ताल की. बता दें कि बीते 8 जुलाई से ईडी की टीम साहिबगंज में लगातार छापेमारी कर रही है. इस दौरान साहिबगंज के लगभग 18 लोगों के ठिकाने पर छापेमारी कर चुकी है. ईडी के द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध खनन समेत अन्य मामलों को लेकर लगभग 12 से अधिक लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. 

खनन विभाग पहुंच खंगाला कागजात

इसी को लेकर मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और सकरी के व्यवसाई बच्चू यादव को ईडी की टीम जेल भेज चुकी है. सामाजिक कार्यकर्ता अरशद नसर की ओर से एनजीटी में जारी जनहित याचिका के आलोक में हुई सुनवाई के बाद एनजीटी ने साहिबगंज जिले में हुए अवैध खनन के मामले को ईडी को सौंपा है. ऐसे में समझा जा रहा है कि उसी जांच के सिलसिले में दबिश बढ़ाने के लिए एनजीटी और ईडी की संयुक्त टीम साहिबगंज पहुंची है. टीम की अगुवाई ईडी के झारखंड प्रभारी ऋषिकेश पांडेय के अलावा एनजीटी के संथाल परगना सेक्शन इंचार्ज राजीव कुमार सिन्हा समेत अन्य शामिल है.

HIGHLIGHTS

  • साहिबगंज में ईडी की धमक
  • 12 से अधिक लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
  • खनन विभाग पहुंच खंगाला कागजात

Source : News State Bihar Jharkhand

ed raid Sahibganj ED jharkhand local news jharkhand latest news Sahibganj NEWS
Advertisment
Advertisment
Advertisment