ED Summons to CM: सीएम सोरेन तक कैसे पहुंची जांच की आंच? मचा सियासी घमासान

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल ED के सामने पेश नहीं हुए. 14 अगस्त को उनसे पूछताछ होनी थी, लेकिन सीएम व्यसतता का हलावा देकर ED के सामने पेश नहीं हुए.

author-image
Jatin Madan
New Update
hemant soren meeting

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन( Photo Credit : फाइल फोटो)

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल ED के सामने पेश नहीं हुए. 14 अगस्त को उनसे पूछताछ होनी थी, लेकिन सीएम व्यसतता का हलावा देकर ED के सामने पेश नहीं हुए. बता दें कि ईडी ने पिछले दिनों पूछताछ के लिए सीएम को समन भेजा था. ऐसे में आज सुबह से ही ED कार्यालय के बाहर काफी गहमा गहमी थी. सीएम की सुरक्षा को लेकर जवानों की भी तैनाती कर दी गई थी, लेकिन इस बीच सीएम सचिवालय से डाक लेकर एक कर्मी ईडी ऑफिस पहुंचा और अधिकारियों को लिफाफा सौंपा गया. जिसके बाद पता चला कि सीएम पूछताछ के लिए नहीं आने वाले हैं. उन्होंने ED से एक हफ्ते का समय मांग लिया है.

Advertisment

सीएम तक कैसे पहुंची जांच की आंच?

  • ED ने जमीन घोटाला मामले में 13 और 26 अप्रैल को की थी छापेमारी
  • 13 अप्रैल को छापामारी के दौरान राजस्व कर्मचारी भानुप्रताप के घर से बक्सा मिला
  • बक्से में जमी से जुड़े दस्तावेज बरामद किए गए थे
  • इसके अलावा रांची और जमशेदपुर में 5 ठिकानों पर ED ने मारा था छापा 
  • बड़ी संख्या में जमीन की खरीद-बिक्री से संबंधित दस्तावेज बरामद हुए थे
  • मामले में अब तक कई आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा चुका है
  • जमीन घोटाला मामले में प्रेम प्रकाश और रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन से भी पूछताछ हुई
  • प्रेम प्रकाश से पूछताछ के बाद सीएम हेमंत सोरेन को भी भेजा गया समन
  • प्रेम प्रकाश का कई रसूखदारों के साथ रहा है संपर्क

यह भी पढ़ें : Jharkhand Politics: 17 अगस्त से बीजेपी निकालेगी संकल्प यात्रा, 10 अक्टूबर को होगा समापन

मचा सियासी घमासान

वहीं, सीएम हेमंत सोरेन के ईडी दफ्तर में नहीं जाने पर घमासान मचा हुआ है. जेएमएम सांसद विजय हांसदा ने अपना प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन पहले भी ईडी ऑफिस गए हैं. वो कभी भी सवालों से भागने वाले नहीं हैं. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर कहा कि न्याय का तराजू बराबर नहीं दिख रहा है. हम लोगों को विपक्ष में रहते हुए जितना परेशान किया जाएगा. हेमंत सोरेन उतना ही निखर कर बाहर आयेंगे. ईडी ऑफिस के लोगों को भी समझना चाहिए. किस दिन का क्या महत्व होता है. पर्व-त्यौहार की छुट्टी को देखते हुए ही तारीख देना चाहिए.

HIGHLIGHTS

  • ED के सामने पेश नहीं हुए सीएम हेमंत सोरेन
  • ED ने सीएम सोरेन को भेजा था समन 
  • जमीन घोटाले से जुड़े मामले में होनी थी पूछताछ

Source : News State Bihar Jharkhand

cm-hemant-soren-news cm-hemant-soren jharkhand-news ED Summons to CM jharkhand politics
      
Advertisment