/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/03/ed-raid-60.jpg)
ED को मिला 3 करोड़ कैश( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड में अपनी कार्रवाई में तेजी लाई है. शुक्रवार की सुबह से ही कोल लिंकेज मामले में ईडी झारखंड के कई जिलों में छापेमारी कर रही है. इसे लेकर हजारीबाग के एक कोयला कारोबारी इजहार अंसारी के घर सुबह 7 बजे से छापेमारी कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हजारीबाग सहित राजधानी रांची और रामगढ़ में भी ईडी की अलग-अलग टीम की छापेमारी जारी है. बता दें कि ईडी ने जेएसएमडीसी के पूर्व प्रोजेक्ट मैनेजर अशोक कुमार सिंह के अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारा है. अशोक सिंह की नियुक्ति जेएसएमडीसी में कॉट्रेक्ट पर की गयी थी. बताया जा रहा है कि इन्हें निलंबित आईएएस पूजा सिंघल का संरक्षण प्राप्त था.
यह भी पढ़ें- Jharkhand Budget 2023: झारखंड बजट से अन्नदाताओं को होगा कितना फायदा, एक क्लिक में जानिए
पूजा सिंघल के करीबियों के घर छापेमारी
6 सदस्य टीम इजहार अंसारी के हजारीबाग शहर के पेलावल स्थित आवास और बरही स्थित होटल के अलावे हजारीबाग शहर के 14 ठिकानों पर रेड कर रही है. हज़ारीबाग में कोयला व्यवसायी इज़हार अंसारी के घर सुबह से चल रहे ईडी की कार्रवाई में दोपहर तक भारी मात्रा में कैश मिलने की जानकारी सूत्रों से मिल रही है. फिलहाल स्थानीय बैंक से नोट गिनने की कैश काउंटिंग मशीन मंगाई गई. इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में कैश की बरामदगी हुई है. अब यह कार्रवाई कब तक चलेगी और ED के हाथ क्या क्या दस्तावेज़ लगे हैं. इसकी जानकारी नहीं मिल पाई.
छापेमारी में ईडी को मिला 3 करोड़ कैश
बता दें कि शुक्रवार की सुबह से ही कोल लिंकेज मामले में ईडी झारखंड के कई जिलों में छापेमारी कर रही है. इसे लेकर हज़ारीबाग के लोहसिंघना थाना क्षेत्र स्थित मिल्लत कॉलोनी स्थित कोयला कारोबारी इजहार अंसारी के घर ईडी की टीम का छापेमारी सुबह 7 बजे से जारी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हज़ारीबाग सहित राजधानी रांची और रामगढ़ में भी ईडी की अलग- अलग टीम की छापेमारी जारी है.
HIGHLIGHTS
- कोयला कारोबारी के घर पर ईडी की कार्रवाई
- पूजा सिंघल के करीबी हैं इजहार अंसारी
- ED को मिला 3 करोड़ कैश और ये सब
Source : News State Bihar Jharkhand