मनी लॉन्ड्रिंग मामले में विजय हांसदा से ED कर सकती है पूछताछ

झारखंड में अवैध खनन से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच में ईडी जुटी हुई है, जिसे लेकर पांच सदस्य टीम साहिबगंज पहुंची है, जिसका आज दूसरा दिन होगा.

झारखंड में अवैध खनन से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच में ईडी जुटी हुई है, जिसे लेकर पांच सदस्य टीम साहिबगंज पहुंची है, जिसका आज दूसरा दिन होगा.

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
raid

विकास हांसदा से ED कर सकती है पूछताछ( Photo Credit : फाइल फोटो)

झारखंड में अवैध खनन से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच में ईडी जुटी हुई है, जिसे लेकर पांच सदस्य टीम साहिबगंज पहुंची है, जिसका आज दूसरा दिन होगा. बता दें कि पहले दिन ईडी की टीम ने कोठी पथ, सकरुगढ़ स्थित स्वीटी पैलेस में छापेमारी की और उसके बाद ईडी के अधिकारी अदालत गए और जेल में बंद सरकारी गवाह विजय हांसदा की रिमांड के लिए सीजेएम कोर्ट में अर्जी दाखिल की. वहीं आज ईडी जेल में बंद विजय हांसदा से पूछताछ कर सकती है. बीते दिनों गुरुवार की देर शाम को ही कोर्ट ने ईडी को अनुमति दे दी है. कोर्ट से निकलने के बाद ईडी की टीम सीधे भागलपुर की ओर निकल गई. सूत्रों के अनुसार यह भी जानकारी मिली है कि वह एनटीपीसी कहलगांव के गेस्ट हाउस में रुके हैं और आज सुबह फिर से वो साहेबगंज आएगी. 

यह भी पढ़ें-पूर्णिया में भीषण अगलगी, 10 घर जलकर हुए राख

Advertisment

आपको बता दें कि संथाल परगना रेंज के डीआईजी सुदर्शन मंडल के बयान के बाद ईडी की टीम ने अपनी जांच तेज की है. इसका उल्लेख ईडी की टीम ने गुरुवार देर रात्रि को ही सीजेएम को विजय हांसदा से पूछताछ की अनुमति के लिए दिए-गए आवेदन पत्र में कर दिया था.

इसके आलावे सीजेएम को दिए गए आवेदन में ईडी की टीम ने यह भी कहा है कि विजय हांसदा ईसीआईआर 4/22 में गवाह हैं. उसे गवाही देने के लिए समन किया गया था, लेकिन वह उपस्तिथ नहीं हुआ था. अभी फिलहाल विजय हांसदा आर्म्स एक्ट मामले में जेल में बंद है. 

HIGHLIGHTS

. विजय हांसदा से आज ईडी कर सकती है पूछताछ

. अवैध खनन से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच में जुटी हुई है ईडी 

Source : News State Bihar Jharkhand

ED raids in money Ranchi News D raids in money laundering sahibganj jharkhand-news
Advertisment