जमीन घोटाला मामले में ED ने फिर CM हेमंत को भेजा समन, झारखंड में सियासी बयानबाजी

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ED ने एक बार फिर से समन भेजा है. लैंड स्कैम मामले में ED ने यह दूसरा समन भेजा है.

author-image
Jatin Madan
New Update
cm hemant soren

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन( Photo Credit : फाइल फोटो)

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ED ने एक बार फिर से समन भेजा है. लैंड स्कैम मामले में ED ने यह दूसरा समन भेजा है. ED ने भेजे समन में हेमंत सोरेन को 24 अगस्त को ED के रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा है. इससे पहले आठ अगस्त को भी ED ने सीएम हेमंत सोरेन को समन भेजकर 14 अगस्त को उपस्थित होने को कहा था, लेकिन सीएम सोरेन ED ऑफिस नहीं गए थे. उन्होंने ED को चिट्ठी लिखकर कहा था कि समन वापस ले, नहीं तो मैं कानूनी सलाह लूंगा. सीएम ने ED को लिखे पत्र में कहा था कि ये समन गैर कानूनी है. वे कानूनी सलाह लेकर ही आगे बढ़ेंगे.

Advertisment

JMM ने केंद्र पर लगाया एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप

वहीं, JMM नेता मनोज पांडेय ने ED के समन को गलत बताया है और केंद्र पर सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. वहीं, बीजेपी नेता प्रतुल शाहदेव ने सीएम सोरेन पर ED की पूछताछ में सहयोग न करने का आरोप लगाया है. वहीं, BJP के आरोप पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर एम. तौसीफ ने पलटवार किया है.

ईडी की जांच में सहयोग करना चाहिए: BJP

सीएम को ईडी के दूसरे समन पर बीजेपी राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि सीएम अगर कानून और संविधान का आदर करते हैं तो उनको ईडी की जांच में सहयोग करना चाहिए. अगर जांच से भाग रहे हैं तो इसका मतलब कुछ गड़बड़ है.

यह भी पढ़ें- बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन को बताया आदिवासियों का विरोधी, ये बड़े कारण का दिया हवाला

जमीन फर्जीवाड़ा को लेकर सालखन मुर्मू का बयान

वहीं, आदिवासी सेंगल अभियान के अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने चंद्रपुरा में जमीन खरीदने में फर्जीवाड़ा वाले मामले पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूर्व सीएम मरांडी सीएम सोरेन और उनके परिवार के ऊपर जमीन खरीदने में फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगा रहे हैं. ऐसे में मेरा मानना है कि या तो हेमंत सोरेन जेल जाएं या तो फिर बाबूलाल मरांडी जेल जाएं. उन्होंने कहा कि मरांडी तथ्य के आधार पर सोरेन परिवार पर आरोप लगा रहे हैं. ऐसे में इस मामले में कोर्ट, मीडिया और जनता संज्ञान ले. साथ ही ये मामला डुमरी उपचुनाव में भी उठना चाहिए.

HIGHLIGHTS

  • जमीन घोटाला मामले  में ED ने फिर CM हेमंत को भेजा समन
  • 24 अगस्त को रांची के ED ऑफिस में होना होगा पेश
  • JMM ने केंद्र पर लगाया एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप

Source : News State Bihar Jharkhand

cm-hemant-soren jharkhand-news ed jharkhand politics
      
Advertisment