मोरारजी देसाई योग संस्थान के निदेशक बोले, 'स्वास्थ्य सेवा में पारंपरिक चिकित्सा को बढ़ावा देना जरूर'
ग्रेटर नोएडा वासियों को मिलेगी सौगात, सेक्टरों व गांवों में बन रहे हैं 16 सामुदायिक केंद्र
'मैं अच्छी बेटी नहीं हूं, इसलिए उनके रिश्ते बिगड़ गए', अंशुला कपूर की वजह से हुआ था बोनी और मोना का तलाक?
राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन ने 2 महीने में उपभोक्ताओं को 7.14 करोड़ रुपए का रिफंड दिलवाने में की मदद
भाजपा की बी-टीम का हिस्सा हैं केजरीवाल, दिल्ली के बाद बिहार नकारेगा: अलका लांबा
Metro In Dino Review: रिश्तों की अहमियत बताती है अनुराग बसु की 'मेट्रो इन दिनों', देखने से पहले पढ़ ले रिव्यू
जेन स्ट्रीट ने भारतीय शेयर बाजार में हेराफेरी के जरिए ऐसे ऑप्शन में कमाया 43,000 करोड़ रुपए का मुनाफा
योगी सरकार की पहल : अब गोंडा में शुरू हुई मनोरमा नदी के पुनर्जीवन की मुहिम
दक्षिण कोरिया: मरीन कर्मी मौत मामले को लेकर पूर्व चीफ से होगी पूछताछ

Jharkhand News: ED ने अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को कोर्ट में किया पेश, न्यायिक हिरासत में भेजा

रांची जमीन से जुड़े गड़बड़ी में मामले पर कार्रवाई करते हुए ईडी ने कारोबारी अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को गिरफ्तार किया है.

रांची जमीन से जुड़े गड़बड़ी में मामले पर कार्रवाई करते हुए ईडी ने कारोबारी अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को गिरफ्तार किया है.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
amit agarwal

विशेष कोर्ट में पेश किए जाएंगे अमित अग्रवाल और दिलीप घोष( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

रांची जमीन से जुड़े गड़बड़ी में मामले पर कार्रवाई करते हुए ईडी ने कारोबारी अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद सबसे पहले दोनों का मेडिकल टेस्ट कराया गया, फिर सीआरपीएफ की सुरक्षा के में इडी की विशेष अदालत में पेश किया गया. ईडी जमीन घोटाले मामले में गिरफ्तार आरोपियों से सघन पूछताछ चाहती है, ताकि मामले की तह तक जाया जा सके. इसी पूछताछ के लिए ईडी की विशेष कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय ने 5 दिनों की रिमाइंड के लिए अर्जी दायर की थी. जिस पर सुनवाई के लिए विशेष अदालत ने कल की तारीख निर्धारित की है. अमित अग्रवाल के रिमांड पेटिशन पर सुनवाई होनी तब तक उन्हें जेल में रहना होगा. आपको बता दें कि अवैध तरीके से सेना की जमीन के खरीद फरोख्त मामले में रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, आबिद खान, इम्तियाज अहमद, प्रदीप बागची, सद्दाम हुसैन, तलहा खान, भानु प्रताप और फैयाज खान की गिरफ्तारी भी हो चुकी है.

Advertisment

अमित अग्रवाल के ठिकानों पर छापेमारी

बुधवार को ED ने कोलकाता में अमित अग्रवाल के दो ठिकानों पर छापेमारी कार्रवाई की थी. इस दौरान अमित बागडोगरा में था. जहां से वो फ्लाइट पकड़कर रांची आया. रांची स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में अमित अग्रवाल और जगतबंधु टी स्टेट के डायरेक्टर दिलीप घोष से पूछताछ की गई और दोनों को गिरफ्तार किया गया. मिली जानकारी के अनुसार सेना के कब्जेवाली ज़मीन अमित अग्रवाल की कंपनी जगत बंधु टी स्टेट ने खरीदी है. 

क्या है मामला

ईडी ने सेना के कब्जेवाली जमीन के मामले में जांच के दौरान यह पाया कि मौजा मोरहाबादी, थाना नंबर 192, वार्ड नंबर 21 के एमएस प्लॉट नंबर 557 की 4.55 एकड़ जमीन की खरीद बिक्री के लिए अमित अग्रवाल, छवि रंजन और अन्य लोगों ने साजिश रची थी. इसके लिए छवि रंजन को एक करोड़ रुपये भी दिए गए थे. कागजों में छेड़छाड़ कर प्रदीप बागची के पिता को जमीन का मालिक बनाया गया. इसके बाद अमित अग्रवाल की कंपनी ने इस जमीन को 7 करोड़ रुपये में खरीद लिया. इसके लिए प्रदीप बागची को सिर्फ 25 लाख रुपये दिए गए. इस जमीन की कीमत 20 करोड़ रुपये है. 

साथ ही आपको बता दें कि अमित अग्रवाल को इडी ने राजीव कैश कांड में भी गिरफ्तार किया था. जिस मामले में वह जमानत पर है.

यह भी पढ़ें : Gaya News: शादी के दूसरे दिन ही दुल्हन ने पति को उतारा मौत के घाट, वजह जान हो जाएंगे हैरान

HIGHLIGHTS

  • सेना जमीन घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर
  • ED के विशेष अदालत में हुई आरोपियों की पेशी
  • कोर्ट में पेश किए गए अमित अग्रवाल और दिलीप घोष
  • पेशी के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल

Source : News State Bihar Jharkhand

Ranchi News ed jharkhand-news jharkhand-news-in-hindi ranchi News in Hindi Ranchi Land Case Army Land Case amit agarwal Dilip Ghosh
      
Advertisment