/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/11/iii-50.jpg)
बाबूलाल मरांडी( Photo Credit : फाइल फोटो)
बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर से सूबे की हेमंत सरकार पर हमला बोला है. इस बार उन्होंने आरोप लगाया है कि जेएमएम कार्यकर्ताओं द्वारा दो एनडीए के कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता की गई है. सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया, 'डुमरी उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार को वोट ना देने के कारण झामुमो के गुंडों ने एनडीए गठबंधन के दो कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. उन्होंने आगे लिखा, 'हेमंत सोरेन जी, लोकतांत्रिक चुनावों मे बंगाल वाला खूनी मॉडल झारखंड में नहीं चलेगा. बेहतर होगा कि आप अपने बेलगाम कार्यकर्ताओं को नियंत्रण में रखें. देर-सेवर आप जेल जाने ही वाले हैं... कम से कम अपने कार्यकर्ताओं को कानून हाथ में ना लेने की हिदायत दें, अन्यथा पुरजोर जबाव मिलेगा. डीजीपी महोदय, मामले का त्वरित संज्ञान लेते हुए दोषियों पर कारवाई करें एवं पीड़ित व्यक्तियों को अविलंब सुरक्षा उपलब्ध कराएं.'
डुमरी उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार को वोट ना देने के कारण झामुमो के गुंडों ने एनडीए गठबंधन के दो कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी है l
हेमंत सोरेन जी, लोकतांत्रिक चुनावों मे बंगाल वाला खूनी मॉडल झारखंड में नहीं चलेगा l… pic.twitter.com/xds7TLhUGz
— Babulal Marandi (@yourBabulal) September 11, 2023
थाना प्रभारी थाना डुमरी को लिखे प्रदीप महतो नाम के एक शख्स ने लिखा कि तीर धानुष छाप में वोट नहीं देने पर कान पकड़कर उठक-बैठक करने तथा सब परिवार जान से मारने की धमकी दिया जाने पर उचित कार्रवाई करने संबंध हेतु. तहरीर के मुताबिक, डुमरी विधान सभा उपचुनाव 2023 के लिए 5 सितंबर को मतदान था, वादी ने अपना मताधिकार का प्रयोग आजसू पार्टी के उम्मीदवार यशोदा देवी को केला छाप में वोट दिया था. वही अपने सवेक्षा से आजसू पार्टी का झंडा अपने घर में लगाया था. उसी गुसे में गांव के ही 1. चन्देश्वर महतो उर्फ (चांदी महतो) पिता स्व. चेतो महतो 2. सदीक अंसारी पिता मांझो मिया 3. गोपाल महतो पिता स्व. लटू महतो इन तीनों के द्वारा आज दिनांक 09.09.2023 को संध्या लगभग 04:30 बजे खेचगडी के हनुमान मंदिर के प्रागंण में jmm के लोग विजय जुलुस करके अधिक संख्या में मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-Big News: शिबू सोरेन की तबीयत अचानक बिगड़ी, राजधानी दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती
तहरीर में आगे लिखा कि उसी क्रम बुलाकर भला बुरा किया और जान से मारने कि धमकी दिया और बोला कि केला छाप में कियो वोट दिया धरती में रहना है कि नहीं अजय कुमार महतो (तुलसी) के तरह से उठ जाना है, और तुम्हारा सारा परिवार साफ कर देंगे और कान पकड़कर 25 बार उठक बैठक करवाया गया . और आज दिनांक से खेचगडी में आजसू पार्टी का एक भी आदमी नज़र नहीं दिखना चाहिए.
बाबूलाल मरांडी ने तहरीर को अटैच करते हुए सूबे की हेमंत सरकार पर करारा हमला बोला है.
HIGHLIGHTS
- जेएमएम कार्यकर्ताओं पर लगा गंभीर आरोप
- बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर बोला हमला
- डुमरी उपचुनाव में JMM प्रत्याशी को वोट ना देने पर की गई अभद्रता
- पीड़ित ने दी डुमरी थाने में तहरीर
Source : News State Bihar Jharkhand