/newsnation/media/post_attachments/images/2023/01/05/makar-sankranti-62.jpg)
तिल की खुशबू से महक उठा धनबाद( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
मकर संक्रांति को तैयारियां शुरू हो गई है. धनबाद का तिलकुट बाजार गुलजार है. मकर संक्रांति को देखते हुए दुकानों में कारीगर पूरे दिन तिलकुट तैयार कर रहे हैं. मकर संक्रांति के दिन सामान कम ना पड़ जाए. इसलिए ज्यादा मात्रा में स्टॉक तैयार किया जा रहा है. लोगों ने भी खरीदारी शुरू कर दी है. व्यवसायी अतिरिक्त कारीगर लगाकर तिलकुट बनवा रहे हैं. वैसे तो यहां सालों भर तिलकुट की ब्रिकी होती है, लेकिन सर्द मौसम आते ही इसकी मांग बढ़ जाती है. जनवरी माह में तिलकुट की मांग बढ़ते ही धम-धम की आवाज और सोंधी महक से शहर गुलजार हो गया है. यह किसी फैक्ट्री या किसी अन्य मशीनों की आवाज नहीं होती है, बल्कि हाथ से तिलकुट कुटने की आवाज होती है. तिलकुट को मकरसंक्रांति का प्रमुख मिष्ठान के रूप में जाना जाता है.
यह भी पढ़ें- विश्व के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का उद्घाटन आज, जानिए झारखंड से क्या है कनेक्शन
मकर संक्रांति को लेकर तैयारी शुरू
आगामी 14 जनवरी को मकर संक्रांति का त्योहार है. इस दिन तिलकुट खाने का धार्मिक प्रावधान होता है. इसे लेकर झरिया शहर का तिलकुट बिक्री के लिए माने जाने वाला झरिया के कोयरीबन्ध स्थित दुर्गा तिलकूट में बिहार के गया से आए कारीगरों द्वारा तिलकूट बनाने का काम जोरों से जारी है. वैसे तो तिलकुट झरिया शहर के जगहों में बनाया जाता है. तिलकुट यहां के लोगों मे खासा लोकप्रिय है. दुर्गा तिलकूट के मालिक संजीत गुप्ता ने बताया कि तिलकुट बनाने का काम नवंबर से शुरू हो जाता है. मकर संक्रांति को लेकर गया से कारीगरों को बुलाया जाता है. इस बार शुगर फ्री तिलकुट की ज्यादा डिमांड है. खोवा व सफे दतिल का तिलकुट ग्राहक सबसे अधिक पसंद करते हैं. गुड़ वाली तिलकुट के अलावा गजक भी लोगों को काफी पसंद है.
रिपोर्टर- नीरज कुमार
HIGHLIGHTS
- धनबाद का तिलकुट बाजार गुलजार
- मकर संक्रांति को लेकर तैयारी शुरू
- तिलकुट खाने का धार्मिक प्रावधान
Source : News State Bihar Jharkhand
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us