Dhanbad Coal Mine Accident: 400 फीट गहरी खाई में गिरी मजदूरों से भरी वैन, 6 की मौत

Dhanbad Coal Mine Accident: बीसीसीएल अधिकारियों ने बताया कि कुछ मजदूरों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया है, लेकिन अब तक छह मजदूरों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.

Dhanbad Coal Mine Accident: बीसीसीएल अधिकारियों ने बताया कि कुछ मजदूरों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया है, लेकिन अब तक छह मजदूरों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Dhanbad Road Accident

Dhanbad Road Accident Photograph: (News Nation)


Coal Mine Accident: धनबाद के बाघमारा इलाके में शुक्रवार को एक भीषण खदान हादसे ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया. बीसीसीएल एरिया-4 के अंगारपथरा ओपी क्षेत्र में आउटसोर्सिंग कंपनी की ओपन कास्ट परियोजना में अचानक ओबी (ओवरबर्डन) स्लाइड हो गई. इस दौरान मजदूरों को ले जा रही सर्विस वैन संतुलन खो बैठी और करीब 400 फीट गहरी खाई में जा गिरी. वैन में आठ मजदूर सवार थे. खदान में पानी भरा होने के कारण मजदूरों के फंसने और डूबने की स्थिति बन गई.

अब तक छह मजदूरों की मौत

Advertisment

हादसे की खबर मिलते ही बीसीसीएल प्रबंधन, रेस्क्यू टीम और धनबाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. सुरक्षा विभाग की टीम रस्सियों के सहारे खाई में उतरी और बचाव अभियान शुरू किया. जेसीबी मशीनों की मदद से रास्ता बनाने का काम भी चल रहा है, ताकि अधिक से अधिक रेस्क्यू कर्मी खाई तक पहुंच सकें. बीसीसीएल अधिकारियों ने बताया कि कुछ मजदूरों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया है, लेकिन अब तक छह मजदूरों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.

प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

स्थानीय लोगों ने खदान प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि डीजीएमएस (डायरेक्टरेट जनरल ऑफ माइंस सेफ्टी) के नियमों का पालन नहीं किया गया. जिस तरह से ट्रेंच कटिंग की जानी चाहिए थी, वैसा नहीं हुआ. यही लापरवाही इस हादसे की बड़ी वजह बनी. हादसे के दौरान पास की बस्ती में भी भू-धंसान हुआ, जिससे कई घर प्रभावित हुए और कुछ जमींदोज हो गए. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया.

सांसद ने की जांच की मांग

धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो ने घटना स्थल का दौरा किया. उन्होंने कहा कि यह हादसा प्रबंधन की लापरवाही का नतीजा है और इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. सांसद ने बताया कि अब तक छह मजदूरों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और बाकी मजदूरों को बचाने की कोशिशें जारी हैं.

हादसे से पूरे इलाके में दहशत

इस खदान हादसे ने पूरे धनबाद क्षेत्र को दहला दिया है. मजदूरों के परिवार गमगीन हैं और आसपास के लोग अब भी खौफ में हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक खदानों में सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन नहीं होगा, ऐसे हादसे होते रहेंगे.

यह भी पढ़ें: Naushera Mine Blast: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में माइन ब्लास्ट, सेना के छह जवान घायल

Dhanbad news Dhanbad news in hindi Jharkhand dhanbad coal mines accident coal mine blast jharkhand-news
Advertisment