Naushera Mine Blast: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में माइन ब्लास्ट, सेना के छह जवान घायल

Naushera Mine Blast: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक माइन ब्लास्ट हो गई. ब्लास्ट में कुछ सैनिक घायल हो गए. घायल जवानों का इलाज हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर

Naushera Mine Blast: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक माइन ब्लास्ट हो गई. ब्लास्ट में कुछ सैनिक घायल हो गए. घायल जवानों का इलाज हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Naushera Mine Blast

Naushera Mine Blast

Naushera Mine Blast: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में एलओसी के पास एक माइन ब्लास्ट हो गया है. जानकारी के अनुसार, जवान नियंत्रण रेखा यानी एलओसी के पास गश्ती कर रहे थे. इस दौरान, एक्सीडेंटल ब्लास्ट हो गया. हादसा 14 जनवरी को 10.45 बजे हुआ. 

Advertisment

सूत्रों के अनुसार, 5/3 गोरखा राइफल्स (GR) की एक सैन्य टुकड़ी खंबा किले के पास पेट्रोलिंग कर रही थी. इसी दौरान हादसा हो गया.

ये खबर भी पढ़ें-काली माता जैसी हमें महिला अधिकारी चाहिए’, आर्मी चीफ बोले- सशस्त्र बलों में उनकी संख्या बढ़ाने पर विचार जारी

Naushera Mine Blast: हादसे में ये जवान हुए घायल

  1. हवलदार जंग बहादुर राणा (41) 
  2. हवलदार पी बद्र राणा (39) 
  3. हवलदार आर राणा (38)
  4. हवलदार एम गुरुंग (41) 
  5. हवलदार वी गुरुंग (38)
  6. हवलदार जे थप्पा (41)

ये खबर भी पढ़ें- तमिलनाडु में बेपटरी हुई पैसेंजर ट्रेन, लोको पायलट की सूझ-बूझ से टला हादसा

Naushera Mine Blast: राजौरी के सैन्य अस्पताल में हो रहा है इलाज

हादसे में घायल सभी जवानों का इलाज हो रहा है. 150 जनरल अस्पताल, राजौरी में उनका इलाज हो रहा है. सूत्रों के मुताबिक, उनकी हालत स्थिर है. उन्हें मामूल चोटें आई हैं.

ये खबर भी पढ़ें-काली माता जैसी हमें महिला अधिकारी चाहिए’, आर्मी चीफ बोले- सशस्त्र बलों में उनकी संख्या बढ़ाने पर विचार जारी

jammu-kashmir indian-army Naushera naushera sector LoC in Naushera
Advertisment