Naushera Mine Blast: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में एलओसी के पास एक माइन ब्लास्ट हो गया है. जानकारी के अनुसार, जवान नियंत्रण रेखा यानी एलओसी के पास गश्ती कर रहे थे. इस दौरान, एक्सीडेंटल ब्लास्ट हो गया. हादसा 14 जनवरी को 10.45 बजे हुआ.
सूत्रों के अनुसार, 5/3 गोरखा राइफल्स (GR) की एक सैन्य टुकड़ी खंबा किले के पास पेट्रोलिंग कर रही थी. इसी दौरान हादसा हो गया.
Naushera Mine Blast: हादसे में ये जवान हुए घायल
- हवलदार जंग बहादुर राणा (41)
- हवलदार पी बद्र राणा (39)
- हवलदार आर राणा (38)
- हवलदार एम गुरुंग (41)
- हवलदार वी गुरुंग (38)
- हवलदार जे थप्पा (41)
Naushera Mine Blast: राजौरी के सैन्य अस्पताल में हो रहा है इलाज
हादसे में घायल सभी जवानों का इलाज हो रहा है. 150 जनरल अस्पताल, राजौरी में उनका इलाज हो रहा है. सूत्रों के मुताबिक, उनकी हालत स्थिर है. उन्हें मामूल चोटें आई हैं.