/newsnation/media/media_files/2025/11/07/crime-news-5-2025-11-07-20-25-16.jpg)
क्राइम न्यूज Photograph: (Freepik)
झारखंड के दुमका जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां 17 साल की एक नाबालिग लड़की का सिरकटा शव गुरुवार को बरामद हुआ. यह घटना सारियाहाट थाना क्षेत्र के डिघी गांव की है, जहां ग्रामीणों ने खेतों में शव देखकर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और कुछ दूरी पर लड़की का सिर भी बरामद किया.
पुलिस हर एंगल से जांच रही है
पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में यह मामला पूर्व नियोजित हत्या (planned murder) प्रतीत हो रहा है. सारियाहाट थाने के प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि “मामले के शुरुआती संकेत बताते हैं कि हत्या उन्हीं लोगों ने की हो सकती है जो लड़की के बेहद करीब थे.” शव का पोस्टमार्टम कराया जा चुका है और पुलिस सभी एंगल से जांच में जुटी है.
4 नवंबर को पिता ने दर्ज कराई थी शिकायत
जानकारी के अनुसार, मृतका के पिता ने 4 नवंबर को ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने दो युवकों पर अपनी बेटी को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया था. पुलिस अब उसी शिकायत के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है और दोनों संदिग्धों की तलाश तेज कर दी गई है.
इलाके में फैल गई सनसनी
घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों का कहना है कि लड़की पिछले कुछ दिनों से लापता थी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पुलिस इस जघन्य अपराध को जल्द सुलझाने का दावा कर रही है.
फिलहाल दुमका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्या, अपहरण और साक्ष्य मिटाने की धाराओं में मामला दर्ज किया है. अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि हत्या के पीछे व्यक्तिगत रंजिश, प्रेम प्रसंग या कोई अन्य वजह तो नहीं थी.
ये भी पढ़ें- बच्चों को कागज पर दिया खाना, मचा बवाल, मध्य प्रदेश से सामने आया वीडियो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us