हजारीबाग के लाल भारतीय नेवी में कार्यरत गौतम गुप्ता का पार्थिक शरीर आज उनके घर पहुंचा. आपको बता दें कि 18 नवंबर को विशाखापट्टनम में एक सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी. गौतम गुप्ता विशाखापट्टनम में कार्यरत थे. उमकी मौत ही खबर आने के बाद से ही परिवार को लोगों का रो रोकर बुरा हाल है. गौतम का पार्थिव शरीर आज हजारीबाग पहुंचा, जहां उनके सम्मान में हजारों की संख्या में लोग सड़क पर उतरे और पूरे शवयात्रा में गौतम गुप्ता अमर रहे भारत माता की जय के नारों से वातावरण गुंजयमान रहा. इससे पहले गौतम गुप्ता के पार्थिव शरीर को थोड़ी देर के लिए उनके घर में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था, जहां उनके परिवार वालों ने अपने लाल के अंतिम दर्शन किए.
आपको बता दें कि गौतम गुप्ता के बड़े भाई कैलाश गुप्ता भी नेवी में कार्यरत हैं और खुद अपने छोटे भाई का पार्थिक शरीर लेकर हजारीबाग पहुंचे हैं. इसके पश्चात उनके पार्थिव शरीर को स्थानीय मुक्तिधाम में लाया गया. जहां पूरे विधि विधान से उन्हें लोगों ने श्रद्धांजलि दी एवं इसके पश्चात गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और इसके पश्चात पिता ने अपने पुत्र को नम आंखों से मुखाग्नि दी. वहीं, इस घटना पर सदर विधायक मनीष जयसवाल ने 6 महीने के अंदर हजारीबाग के 2 जवानों के शहीद पर शोक संवेदना प्रकट की और उन्होंने कहा कि यह हमारे क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है.
रिपोर्ट : रजत
यह भी पढ़ें: Vaishali Accident: वैशाली हादसे के बाद सवालों में बिहार की 'शराबबंदी', 10 लोगों की मौत
Source : News State Bihar Jharkhand