Crime: आधी रात छात्रा के साथ वीडियो कॉल पर शिक्षक कर रहा था गंदी बात, फिर हुआ कुछ ऐसा

बोकारो जिले के ललपनिया स्थित प्राइवेट स्कूल में कार्यरत आर्ट टीचर पर आरोप लगा है कि उसने 8वीं कक्षा की छात्रा के साथ गंदा काम किया है.

बोकारो जिले के ललपनिया स्थित प्राइवेट स्कूल में कार्यरत आर्ट टीचर पर आरोप लगा है कि उसने 8वीं कक्षा की छात्रा के साथ गंदा काम किया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
gandi baat

वीडियो कॉल पर शिक्षक कर रहा था गंदी बात( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

बोकारो जिले के ललपनिया स्थित प्राइवेट स्कूल में कार्यरत आर्ट टीचर पर आरोप लगा है कि उसने 8वीं कक्षा की छात्रा के साथ गंदा काम किया है. बता दें कि शिक्षक का नाम सूरज कुमार बताया जा रहा है. शिक्षक पर आरोप है कि उसने पहले छात्रा के साथ रात में अश्लील वीडियो चैट कर गुरु-शिष्य के रिश्ते को कलंकित किया है. छात्रा के परिजनों को जब शिक्षक के इस करतूत की जानकारी हुई, तब बुधवार को स्थानीय लोगों के साथ स्कूल जा पहुंचे. स्कूल पहुंचकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. बवाल होता देख मौके पर ललपनिया थाने की पुलिस और गोमिया के अंचलाधिकारी व बीडीओ भी मौके पर पहुंचे.

Advertisment

यह भी पढ़ें- विकास की बाट जोह रहा गढ़वा, आज भी कई गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित

टीचर ने गुरु-शिष्य की मर्यादा को किया तार-तार

स्कूल पहुंचकर पुलिस ने पहले मामले को शांत कराया. वहीं, स्कूल की प्राचार्य उषा राय ने शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात करते हुए उसे टर्मिनेट करने की बात कही है. छात्रा के परिजनों ने स्थानीय थाने में शिक्षक के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया है. अंचलाधिकारी संदीप अनुराग ने बताया कि मामले की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचे हैं और परिजन के लिए आवेदन पर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

टीचर ने गुरु-शिष्य की मर्यादा को किया तार-तार

प्रिंसिपल उषा राय ने बताया कि दो महीने पहले धनबाद के रहने वाले सूरज कुमार ने बतौर आर्ट टीचर स्कूल ज्वॉइन किया था. परिजनों के द्वारा शिक्षक के खिलाफ शिकायत की गई है और स्कूल प्रबंधन कभी भी इस तरह के मामलों को बर्दाश्त नहीं करता है. प्रबंधन आरोपी शिक्षक को टर्मिनेट करने का काम करेगी. उसके बाद आगे कहीं भी वह इस स्कूल की संस्था में काम नहीं कर पाएंगे. वहीं, स्थानीय लोग भी शिक्षक की इस गंदी करतूत के बाद आक्रोशित हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि देर रात शिक्षक छात्रा से वीडियो कॉल के जरिए अश्लील चैट कर रहा था. परिजनों को जब इसका पता चला तो वह स्कूल पहुंचे और उस पर कार्रवाई की मांग की.

HIGHLIGHTS

  • 8वीं की छात्रा के साथ किया अश्लील वीडियो चैट
  • परिजनों ने स्कूल पहुंचकर किया हंगामा
  • प्राचार्य ने शिक्षक पर कार्रवाई की कही बात

Source : News State Bihar Jharkhand

Crime news jharkhand latest news jharkhand local news Jharkhand Crime bokaro news Bokaro crime
      
Advertisment