Jharkhand News: विकास की बाट जोह रहा गढ़वा, आज भी कई गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित

आज भी लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. नदियां तो हैं, लेकिन उसपर पुल नहीं बनी. रास्ते तो हैं लेकिन सड़क नहीं बनी और ना ही कोई योजना यहां के लोगों तक पहुंचती है. आज भी लोग ये आस लगाए बैठे हैं कि सरकार की नजर उनके भी जिले पर पड़े.

author-image
Rashmi Rani
New Update
nadi

नदी पार करते लोग ( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

राज्य में विकास की बात तो की जाती है, लेकिन इसकी असल सच्चाई गढ़वा जिले में देखने को मिल रही है. जहां आज भी लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. नदियां तो हैं, लेकिन उसपर पुल नहीं बनी. रास्ते तो हैं लेकिन सड़क नहीं बनी और ना ही कोई योजना यहां के लोगों तक पहुंचती है. आज भी लोग ये आस लगाए बैठे हैं कि सरकार की नजर उनके भी जिले पर पड़े. नदी पर पुल नहीं होने के कारण ना जाने कितने लोग मौत के मुंह में समा जाते हैं, लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है.     

Advertisment

सैकड़ो गांव आज भी हैं पिछड़े 

कहने को तो गढ़वा जिला देश के 112 आकांक्षी जिलों में शामिल है. पिछड़ा जिला होने के कारण केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक इस इलाके को विकसित करना चाहते हैं. कई इलाके में विकास के नाम पर सिर्फ सरकारी भवने बन रही है तो कहीं सड़को का जाल बिछाया जा रहा है, लेकिन आज भी सैकड़ो ऐसे गांव हैं जो कल भी पिछड़ा था और आज भी पिछड़ा ही है. यहां ना सड़क है ना योजना और ना ही नदियों पर पुल.

 यह भी पढ़ें : Hemant Cabinet: बैठक में 29 प्रस्तावों पर लगी मुहर, स्कूलों में पढ़ाई जाएगी शिबू सोरेन से जुड़ी किताब

हमेशा होते रहते हैं बड़े हादसे 

जिले के रंका प्रखंड के आदिवासी बहुल इलाका बाहाहारा पंचायत का भी कुछ ऐसा ही हाल है. इस गांव में ना तो सड़क है और ना ही कोई सुविधा. बता दें कि इस गांव से होकर हाथु नदी गुजरीती है, लेकिन इस नदी पर पूल नहीं होने के कारण यहां हमेशा घटनाएं घटती होते रहती हैं. गणिमत है कि पिछले दो वर्षो से यहां ज्यादा बारिश नहीं हो रही है. इसलिए घटनाएं थोड़ी कम हो गई है. ग्रामीणों ने बताया कि हर साल वोट मांगने के लिए ना जाने कितने विधायक और मंत्री यहां आते हैं, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. 

HIGHLIGHTS

  • आज भी लोग मूलभूत सुविधाओं से हैं वंचित 
  • सैकड़ो गांव आज भी हैं पिछड़े 
  • हमेशा होते रहते हैं बड़े हादसे
  • आज तक नहीं हुई कोई सुनवाई  

Source : News State Bihar Jharkhand

Garhwa Police garhwa crime news jharkhand-news jharkhand-police Garhwa News
      
Advertisment