Advertisment

इंडिया-न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम पहुंची रांची, T20 की 'जंग' 27 जनवरी को

दोनों टीमों के बीच कुल तीन टी-20 मैंच खेले जाएंगे. 3 मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला रांची में खेला जाएगा.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
india

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम रांची पहुंच चुकी है. दोनों देशों के बीच 27 जनवरी 2023 को टी 20 मुकाबला खेला जाएगा. 27 जनवरी 2023 को रांची के JSCA स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमी बेहद उत्साहित है. दोनों टीमों के बीच कुल तीन टी-20 मैंच खेले जाएंगे. 3 मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला रांची में खेला जाएगा. मैच के लिए टिकट 23 जनवरी 2023 से मिलना शुरू हो गए हैं. JSCA के मेंबर्स कंप्लीमेंट्री पास और टिकट की बिक्री 23 जनवरी से शुरू हो चुकी है. वहीं, स्टेडियम में बने काउंटर से 24 जनवरी 2023 से 26 जनवरी 2023 के बीच टिकटों की बिक्री होगी.

JSCA द्वारा जारी की गई सूचना के मुताबिक, टिकट का सबसे कम दर 1000 रुपये रखा गया है, जबकि सबसे महंगा टिकट 10,000 रुपए रखा गया है. 4,000 रुपए से अधिक की टिकटों पर हॉस्पिटीलिटी की सुविधा मिलेगी. रांची के JSCA स्टेडियम के पश्चिमी गेट पर बने टिकट काउंटर से लोग टिकट खरीद सकेंगे. इसके अलावा जमशेदपुर में भी टिकट और पास बांटा जाएगा. जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम से लोग टिकट खरीद सकेंगे.

यह भी पढ़ें- लातेहारवासियों का सपना हो रहा है साकार, श्री सूर्यनारायण मंदिर का निर्माण शुरू

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुकाबला

27 जनवरी 2023 को होने वाले टी 20 सीरीज के पहले मुकाबले में हार्दिक पांड्या कप्तानी करेंगे और सूर्यकुमार यादव उप कप्तान होंगे. टीम इंडिया और कीवी टीम गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले यानि आज 25 जनवरी 2023 को रांची पहुंच गई है. विराट कोहली, केएल राहुल और रोहित शर्मा को आराम दिया गया है और पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया में मौका मिला है.

क्या हैं टिकटों के दाम?

  • अपर टियर का दाम 1000 रुपए रखा गया है
  • विंग सी में लोअर टियर का टिकट 1300 रुपए
  • विंग सी में अपर टियर 1000 रुपए में मिलेगा
  • विंग बी में लोअर टियर 1800 रुपए
  • विंग बी में अपर टियर 1400 रुपए का है
  • विंग डी में लोअर टियर का टिकट 1700 रुपए
  • स्पाइस बॉक्स के टिकट 1600 रुपए में मिलेगा
  • विंग ए के लोअर टियर के टिकट का दाम 1300 रुपये है
  • अमिताभ चौधरी पवेलियन में प्रिमियम टेरिस का टिकट 2200 रुपए है
  • प्रेसिडेंट इन क्लोजर का टिकट 10000 रुपए में मिलेगा
  • हॉस्पिटैलिटी बॉक्स टिकट  5500 रुपए में मिलेगा
  • कॉरपोरेट बॉक्स का टिकट 4500 रुपए में मिलेगा
  • कॉरपोरेट लाउंज का टिकट 8000 रुपए में मिलेगा
  • प्रिमियम टेरिस टिकट को छोड़ सभी में हॉस्पिटैलिटी सर्विस उपलब्ध होगा
  • एमएस धोनी पवेलियन में लग्जरी पार्लर ईस्ट का टिकट 6000 रुपए का मिलेगा

ये भी पढ़ें-Republic Day: झारखंड की उपराजधानी दुमका में CM सोरेन फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज

19 नवंबर 2021 को आखिरी बार JSCA स्टेडियम में हुआ था मुकाबला

बता दें कि रांची के JSCA स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 मैच 2021 में हुआ था. ये मुकाबला 19 नवंबर 2021 को खेला गया था। अब एक बार फिर से लगभग 14 महीने बाद भारत और न्यूजीलैंड इसी मैदान पर आमने-सामने होंगी.  रांची में पहला इंटरनेशनल मैच 12 फरवरी 2016 को भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था. फिर 7 अक्टूबर 2017 को दूसरा टी-20 मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था.

Source : News State Bihar Jharkhand

JSCA Stadium ranchi india verses new zealand T20 Match Cricket Team India Team India
Advertisment
Advertisment
Advertisment