गढ़वा में बीजेपी नेता का विवादित बयान, झारखंड सरकार को लेकर कही ये बात

जेएमएम के जिला अध्यक्ष ने बताया कि आठ दिसंबर को मुख्यमंत्री खतियानी जोहार यात्रा की शुरुवात गढ़वा से कर रहे हैं. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जेएमएम के सभी कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाकर सभी को जिम्मेदारी सौपी गई है.

जेएमएम के जिला अध्यक्ष ने बताया कि आठ दिसंबर को मुख्यमंत्री खतियानी जोहार यात्रा की शुरुवात गढ़वा से कर रहे हैं. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जेएमएम के सभी कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाकर सभी को जिम्मेदारी सौपी गई है.

author-image
Jatin Madan
New Update
bjp

बीजेपी नेता का विवादित बयान( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खतियानी जोहार यात्रा गढ़वा से आठ दिसंबर को टाउन हॉल के मैदान से शुरू करने जा रहे हैं. इसे लेकर गढ़वा का राजनीती पारा भी चढ़ा हुआ है. एक तरफ सत्ता पक्ष यानि जेएमएम इस यात्रा को यादगार बनाने के लिए बैठक पर बैठक कर रही है ताकि अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम में शिरकत करे तो दूसरी तरफ विपक्षी पार्टी यानि बीजेपी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गढ़वा दौरे से विचलित हो गई है. अब बीजेपी के पूर्व विधायक ने एक विवादित बयान दे दिया.

Advertisment

मुख्यमंत्री के गढ़वा दौरे को देखते हुए जेएमएम पार्टी के मुख्य कार्यकर्ताओं की बैठक मंत्री मिथलेश ठाकुर के आवास पर हुई. जहां से रणनीति बनाई गई कि कैसे इस कार्यक्रम को सफल बनाया जाए. जेएमएम के जिला अध्यक्ष ने बताया कि आठ दिसंबर को मुख्यमंत्री खतियानी जोहार यात्रा की शुरुवात गढ़वा से कर रहे हैं. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जेएमएम के सभी कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाकर सभी को जिम्मेदारी सौपी गई है. हम मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए उनका गढ़वा में आने का इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़े : पंकज मिश्रा को बचाने की हो रही कोशिश, जांच को विफल करने में लगे लोग

झारखंड के सीएम के दौरे को लेकर बीजेपी ने भी रणनीति तैयार कर ली है कि कैसे इस दौरे को फ्लॉप किया जाए. पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री किस चीज की बधाई लेते चल रहे हैं. अभी तक 1932 का खतियान का नियोजन नीति ही नहीं बनी है. इनकी यात्रा या अंतिम यात्रा है क्योंकि सरकार बहुत जल्द जाने वाली है. वहीं, उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि कुछ लोग मरने से पूर्व में ही अपना श्राद्ध कर लेते हैं उसी तरह झारखंड सरकार भी अपना श्राद्ध करने की शुरुआत कर रही है.

रिपोर्ट : धर्मेंद्र कुमार

Source : News State Bihar Jharkhand

Jharkhand News cm-hemant-soren JMM Garhwa News Jharkhand BJP
Advertisment