अपर कलेक्टर की सराहनीय पहल, छुट्टी के दिन लेते हैं टीचर्स की 'क्लास'

हम अक्सर अधिकारियों की लापरवाही की खबरें देखते और सुनते हैं और इसी के आधार पर धारणा बना लेते हैं, लेकिन गुमला के अपर कलेक्टर सुधीर कुमार गुप्ता आपकी इन्हीं धारणाओं को तोड़ने के लिए काफी है.

हम अक्सर अधिकारियों की लापरवाही की खबरें देखते और सुनते हैं और इसी के आधार पर धारणा बना लेते हैं, लेकिन गुमला के अपर कलेक्टर सुधीर कुमार गुप्ता आपकी इन्हीं धारणाओं को तोड़ने के लिए काफी है.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
gumla teachers class

सुधीर कुमार गुप्ता की क्लास.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

हम अक्सर अधिकारियों की लापरवाही की खबरें देखते और सुनते हैं और इसी के आधार पर धारणा बना लेते हैं, लेकिन झारखंड के गुमला के अपर कलेक्टर सुधीर कुमार गुप्ता आपकी इन्हीं धारणाओं को तोड़ने के लिए काफी है. यहां एक खास पाठशाला है. यहां बेंच और डेस्क पर बैठकर सीखने वाले छात्र नहीं बल्कि शिक्षक हैं और बोर्ड के सामने खड़े होकर सीख देने वाले शिक्षक नहीं बल्कि एडिशनल कलेक्टर हैं. आम तौर पर अधिकारी हो या कोई कर्मचारी छुट्टियों में आराम करना और घूमना फिरना पसंद करते हैं, लेकिन गुमला के अपर कलेक्टर सुधीर कुमार गुप्ता ने अपने जीवन का एक एक पल समाज के नाम कर दिया है.

Advertisment

टीचर्स को देते हैं पढ़ाने के टिप्स

बतौर अपर कलेक्टर वो प्रशासनिक जिम्मेदारी संभालते हैं और छुट्टियों के दिन वो किसी भी स्कूल में पहुंचकर शिक्षकों को पढ़ाई के गुर सिखाते नजर आते हैं. इस दौरान वो शिक्षकों को किसी भी खास विषय के बारे में जानकारी देते हैं. बच्चों की पर्सनैलिटी से लेकर कैसे उनकी पढ़ाई में रूचि बढ़ाई जाए इसकी भी जानकारी देते हैं.

यह भी पढ़ें : Bihar Weather Update: बिहार के मौसम ने ली करवट, पटना से लेकर इन जिलों में गर्मी; मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

सुधीर कुमार गुप्ता के सोच की हो रही सराहना

अपर कलेक्टर की इस अनोखी पाठशाला में शिक्षक भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. क्योंकि उन्हें भी हर दिन नई-नई जानकारियों मिलती हैं. जो बच्चों को पढ़ाने में काम आती है. शिक्षकों का मानना है कि वो तो बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं, लेकिन कई बार बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता. ऐसे में अपर कलेक्टर की ओर से दिए जाने वाले ट्रिक्स बेहत मददगार साबित होते हैं.

गौरतलब है कि हम अक्सर अधिकारियों की लापरवाही की खबरें देखते और सुनते हैं और इसी के आधार पर धारणा बना लेते हैं, लेकिन सुधीर कुमार गुप्ता जैसे अधिकारी भी इस समाज में हैं, जो समाज की दशा और दिशा को बदलने में अपना योगदान देते हैं.

रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह

HIGHLIGHTS

  • अपर कलेक्टर की सराहनीय पहल
  • छुट्टी के दिन लेते हैं टीचर्स की 'क्लास'
  • टीचर्स को देते हैं पढ़ाने के टिप्स
  • सुधीर कुमार गुप्ता के सोच की हो रही सराहना

Source : News State Bihar Jharkhand

Gumla Additional Collector jharkhand-news Teachers Class Gumla News
Advertisment