logo-image

बाल दिवस पर यूनिसेफ के बाल पत्रकारों से मिले सीएम सोरेन, दिए बच्चों के सवालों के जवाब

रांची में बाल दिवस के मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने सीएम आवासीय कार्यालय में यूनिसेफ के बाल पत्रकारों से मुलाकात की.

Updated on: 14 Nov 2022, 06:53 PM

highlights

.बाल दिवस पर यूनिसेफ के बाल पत्रकारों से मिले सीएम सोरेन
.प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम ने दिए बच्चों के सवालों के जवाब
.बाल पत्रकार से सीएम ने कई गंभीर मुद्दों पर की अहम चर्चा

Ranchi:

रांची में बाल दिवस के मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने सीएम आवासीय कार्यालय में यूनिसेफ के बाल पत्रकारों से मुलाकात की. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने बाल पत्रकारों को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर स्पोर्ट्स, समावेश और विविधता, जो इस साल के बाल दिवस का थीम है. उस पर बच्चों को सवाल पूछने का अवसर दिया. इस कार्यक्रम में रांची जिले के 7 प्रखंडों के बीच 20 बाल पत्रकार शामिल हुए. जिन्होंने मुख्यमंत्री से कई मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा की. 

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आमतौर पर बचपन में मुख्यमंत्री या मंत्री बनने के विषय पर नहीं सोचा था. मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं ऐसे परिवार से आता हूं. जहां मेरे पिताजी आदरणीय दिशोम गुरु श्री शिबू सोरेन जी एक आंदोलनकारी रहे हैं. आंदोलनकारी और पॉलीटिशियन में बहुत अंतर है. हमारे पिताजी और परिवार के साथ कई ऐसे घटनाक्रम घटे जहां से राजनीति की शुरुआत हुई. संयोग से मैं राजनीतिक क्षेत्र में आया. राजनीति के क्षेत्र में आने के बाद राज्य की जनता ने आज मुझे मुख्यमंत्री बनाया. मैं अपने आपको सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे झारखंड की जनता ने राज्य के मुख्य सेवक के रूप में सेवा देने का मौका दिया है. वहीं, इस कार्यक्रम में यूनिसेफ झारखंड की प्रमुख डॉ. कनीनिका मित्र, यूनिसेफ की संचार विशेषज्ञ आस्था अलंग उपस्थित रहीं.

रिपोर्ट : सुरज कुमार

यह भी पढ़ें : मिथिलांचल ने रचा इतिहास, एक दिन में तीन करोड़ 67 लाख पार्थिव शिवलिंग की हुई पूजा