/newsnation/media/media_files/2026/01/30/cm-school-of-excellence-2026-01-30-18-07-19.jpg)
cm school of excellence
Jharkhand News: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’ के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले के छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. जिले के तीन नामी सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय ने इसकी आधिकारिक सूचना जारी की है.
इन खाली सीटों पर मांगे गए आवेदन
इस बार कक्षा 6, 7, 8, 9 और 11 में खाली सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन मांगे गए हैं. सबसे ज्यादा सीटें डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, बीपीएम बर्मामाइंस (जमशेदपुर) में उपलब्ध हैं. यहां कुल 400 सीटें हैं. इनमें कक्षा 6, 7 और 8 के लिए 40-40 सीटें, कक्षा 9 के लिए 120 सीटें और कक्षा 11 (विज्ञान, वाणिज्य और कला) के लिए कुल 160 सीटें तय की गई हैं.
दूसरी ओर सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बालिका उच्च विद्यालय, साकची में कुल 205 सीटें खाली हैं. इसमें कक्षा 6 के लिए 80 सीटें, कक्षा 7, 8 और 9 के लिए कुछ सीमित सीटें हैं, जबकि कक्षा 11 (विज्ञान और कला) के लिए 120 सीटें रखी गई हैं.
इस स्कूल में भी होगा नामांकन
इसके अलावा सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी), सुंदरनगर में भी नामांकन होगा. यहां कक्षा 6 के लिए 25 सीटें और कक्षा 7 व 8 के लिए 1-1 सीट उपलब्ध है. इस स्कूल में कुल 27 सीटों पर दाखिला लिया जाएगा.
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन
नामांकन के लिए छात्र और अभिभावक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकता है. वहीं ऑफलाइन आवेदन के लिए संबंधित स्कूल से फॉर्म लेकर, उसे भरकर स्कूल समय में खुद जाकर या डाक के जरिए जमा किया जा सकता है.
क्या है लास्ट डेट
आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 16 फरवरी 2026 है. इन सभी स्कूलों में सीबीएसई बोर्ड के तहत अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई कराई जाती है, जिससे छात्रों को बेहतर शिक्षा और भविष्य की मजबूत तैयारी का मौका मिलेगा.
यह भी पढ़ें: झारखंड सरकार बदल देगी मदरसों की तस्वीर- मोनिका किस्कू
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us