Jharkhand News: आज ED के सामने हेमंत सोरेन की पेशी, सीएम के रुख पर नजर

सीएम हेमंत सोरेन से आज ईडी पूछताछ होनी है. ED के रांची कार्यालय में जमीन घोटाले मामले से जुड़े सवाल पूछे जाने हैं.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
cm hemant soren

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

सीएम हेमंत सोरेन से आज ईडी पूछताछ होनी है. ED के रांची कार्यालय में जमीन घोटाले मामले से जुड़े सवाल पूछे जाने हैं. इसको लेकर ईडी दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है. हालांकि अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है कि सीएम आज पेश होंगे या दोबारा समय लेंगे. इस मामले में सीएम हेमंत को 14 अगस्त को भी ईडी कार्यालय में पेश होना था, लेकिन व्यस्तता के कारण सीएम पेश नहीं हुए थे. जिसके बाद एक बार फिर समन जारी कर 24 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. 

Advertisment

सीएम को 14 अगस्त को भी ईडी कार्यालय में होना था पेश

मिली जानकारी के अनुसार सीएम सोरेन इस मामले में लगातार विधि-विशेषज्ञों से राय ले रहे हैं. 14 अगस्त को जब उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था तब उन्होंने कड़ा एतराज जताया था. उन्होंने इडी को पत्र भेजकर कहा था कि केंद्रीय एजेंसी पिछले एक वर्ष से उन्हें इसलिए परेशान कर रही है कि उनकी सरकार केंद्र सरकार के साथ नहीं है. सोरेन ने इडी से अविलंब समन वापस लेने का आग्रह किया था. ऐसा नहीं करने पर उन्होंने कानूनी सहारा लेने की बात भी कही थी. सोरेन के इस पत्र के बाद इडी द्वारा दूसरा समन भेजकर 24 अगस्त को उन्हें बुलाया गया.

यह भी पढ़ें: जमीन घोटाला मामले में ED ने फिर CM हेमंत को भेजा समन, झारखंड में सियासी बयानबाजी

मामले पर सियासत लगातार जारी

वहीं, इस मामले पर सियासत भी लगातार जारी है. JMM ने ED के समन को गलत बताया है और केंद्र पर सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. वहीं, बीजेपी ने सीएम सोरेन पर ED की पूछताछ में सहयोग न करने का आरोप लगाया है. वहीं, BJP के आरोप पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है.

HIGHLIGHTS

  • सीएम हेमंत से ईडी करेगी पूछताछ
  • ED कार्यालय में सीएम हेमंत से होगी पूछताछ
  • जमीन घोटाला मामले से जुड़े पूछे जाएंगे सवाल
  • सीएम को 14 अगस्त को भी ईडी कार्यालय में होना था पेश
cm-hemant-soren jharkhand-news cm-hemant-soren-news ed
      
Advertisment