Advertisment

संजय सिंह की गिरफ्तारी पर CM हेमंत सोरेन ने जताया विरोध, बाबूलाल मरांडी ने बोला हमला

AAP सांसद संजय सिंह की ED द्वारा गिरफ्तारी का झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कड़ा विरोध किया है. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सिर्फ संजय सिंह ही नहीं अभी और भी कई लोग निशाने पर हैं.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
Both leader

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

AAP सांसद संजय सिंह की ED द्वारा गिरफ्तारी का झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कड़ा विरोध किया है. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सिर्फ संजय सिंह ही नहीं अभी और भी कई लोग निशाने पर हैं. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. सीएम हेमंत सोरेन ने मोदी सरकार पर हमला बोलने के क्रम में सवालों की झड़ी लगा दी. हालांकि, बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन को जवाब भी दिया है.

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि जिस तरीके से एजेंसियों का सहयोग राजनीतिक हितों के लिए लिया जा रहा है वह देश-दुनिया के सामने दिख रहा है. संजय सिंह ही नहीं कई लोग हैं, कई लोग तो लाइन में भी है. हमारे बारे में जिक्र होता है... मैं आदिवासी समुदाय से आता हूं, मुझ पर बेनामी संपत्ति का आरोप लगता है. जिस संपत्ति की हमारी न खरीद होती है न बिक्री होती है तो ऐसी संपत्ति लेकर आदमी करेगा क्या?... किसी के द्वारा आगे बढ़ाने से तो हम यहीं आए हैं तो षडयंत्र से हम खत्म होंगे क्या? 

ये भी पढ़ें-Garhwa News : बाबूलाल मरांडी ने 'संकल्प यात्रा' रैली को किया संबोधित, हेमंत सोरेन की सरकार पर यूं बोला हमला

बाबूलाल मरांडी ने दिया जवाब

सीएम हेमंत सोरेन द्वारा केंद्र सरकार पर हमला बोलने पर जवाब दिया है. बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि कितना झूठ पर झूठ बोलियेगा और आदिवासी होने का राग अलाप कर देश के क़ानून से कितने दिन बच कर भागियेगा? आख़िर बकरे की अम्मा कब तक खैर मनायेगी? आपने तो आदिवासी-आदिवासी का रोना रो कर आदिवासियों और झारखंड को इतना लूटा कि देश-दुनिया में आदिवासियों की भारी बदनामी हो रही है.

उन्होंने आगे कहा कि आपके (सीएम हेमंत सोरेन) और आपके परिवार की 108 घोषित( जो आपलोगों ने हाईकोर्ट में लिखकर स्वीकार किया है) के अलावा जो नामी-बेनामी सम्पत्ति अगर आपकी नहीं है तो समारोह आयोजित कर उसे ग़रीबों में बॉंट कर इतिहास पुरूष बन जाईये. 

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि रॉंची में सेना फ़ायरिगं रेंज के पास जो आपने आदिवासियों से 100 करोड़ की साढ़े आठ एकड़ ज़मीन हड़प कर क़ब्ज़ा किया हुआ है, जिसे लोग हेमंत जी के फार्म हाउस के नाम से जानते हैं, उसका बाउंड्री तोड़वा कर उसे मुहल्ले के गरीब आदिवासियों को वापस दे दीजिये. आपके इस विचार परिवर्तित कदम का सबसे पहले हम स्वागत करेंगे. 

HIGHLIGHTS

  • सीएम हेमंत सोरेन ने बोला केंद्र सरकार पर हमला
  • संजय सिंह को ED द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर पूछे सवाल
  • बाबूलाल मरांडी ने किया हेमंत सोरेन पर पलटवार

Source : News State Bihar Jharkhand

Babulal Marandi jharkhand-news Sanjay Singh Hemant Soren
Advertisment
Advertisment
Advertisment