Advertisment

Garhwa News : बाबूलाल मरांडी ने 'संकल्प यात्रा' रैली को किया संबोधित, हेमंत सोरेन की सरकार पर यूं बोला हमला

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के साढ़े नौ वर्षों का कार्यकाल देश के गरीबों को समर्पित रहा है. वहीं, हेमंत सरकार पर बाबूलाल मरांडी ने कई गंभीर आरोप अपने संबोधन के दौरान लगाए.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
marandi

बाबूलाल मरांडी( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

Advertisment

झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी आज अपनी पार्टी आनी बीजेपी के संकल्प यात्रा के क्रम में गढ़वा जिले के भवनाथपुर विधानसभा के बंशीधर नगर में थे. यहां पहुंचने पर उन्होंने एक विशाल रोड शो किया और सभा में आए लोगों को संबोधित किया. अपने संबोधन में बाबूलाल मरांडी मुख्य रूप से सूबे के सीएम हेमंत सोरेन पर कई मामलों को लेकर हमला बोलते रहे. अपने संबोधन में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के साढ़े नौ वर्षों का कार्यकाल देश के गरीबों को समर्पित रहा है. केंद्र सरकार ने इस दौरान ज़न धन योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजनाओं के माध्यम से महिलाओं, बुजुर्गों, किसानों के जीवन में खुशहाली लाई. यह देखकर दुख होता है कि 'बदले की राजनीति' से प्रेरित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा डाल रहे हैं.

बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि 'नरेंद्र मोदी ने बिचौलियों को खत्म कर दिया. अब दिल्ली से जो पैसा आता है, वह सीधे गरीबों के खाते में जाता है.' बाबूलाल मरांडी ने ट्रांसफर पोस्टिंग के भी बहाने हेमंत सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि झारखंड के तमाम सरकारी कर्मचारी, अधिकारी और पुलिसवाले भी इस वसूली सरकार से तंग आ चुके हैं. इनको पैसा पहुंचाते-पहुंचाते परेशान हैं. हर महीने-दो महीने पर ट्रांसफर-पोस्टिंग की लिस्ट आ जाती है. ऊउपर वाले का पेट ही नहीं भर रहा ? अधिकारियों के बीच चर्चा है कि इनको भारत का टकसाल भी लाकर दे दो तो पेट नहीं भरेगा.

ये भी पढ़ें-खत्म हुआ 8 साल का इंतजार, तारा शाहदेव को मिला न्याय, CBI कोर्ट ने किया सजा का ऐलान

ट्रांसफर पोस्टिंग के बहाने पहले भी मरांडी लगा चुके हैं गंभीर आरोप

झारखंड में अफसरों के ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर इससे पहले भी झारखंड के बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सूबे के सीएम हेमंत सोरेन पर करारा हमला बोला था. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन पर तंज कसते हुए ट्वीट किया था, 'फाइल, फोल्डर, बॉस देखकर  उड़ गए होश राज्य सरकार मदहोश जनता कर रही अफसोस.. बच्चों को मिला नया नाम. हेमंत सोरेन सर ने बताया लाख को फाइल, करोड़ को फोल्डर बोलते हैं.' बाबूलाल मरांडी ने आगे लिखा, 'जो लीक से हटकर नही चले ओ बॉस कैसा? ट्रांसफ़र के व्यापार में फाइल-फ़ोल्डर कोड से नोट वसूलिये और पकड़े जाइये तो आदिवासी होने का रोना भरदम रोइये!!!'

HIGHLIGHTS

  • बाबूलाल मरांडी ने बोला CM हेमंत सोरेन पर करारा हमला
  • पुलिस अधिकारियों से लगाया वसूली करने का आरोप
  • कहा-पुलिस अधिकारी भी वसूली सरकार से हो चुके हैं त्रस्त

Source : News State Bihar Jharkhand

BJP Babulal Marandi Garhwa News Sankalp Yatra Raili Sankalp Yatra Railly
Advertisment
Advertisment