Independence Day: सीएम हेमंत सोरेन ने रांची के मोरहाबादी मैदान में फहराया तिरंगा

सीएम हेमंत सोरेन ने रांची के मोरहाबादी मैदान में झंडोतोलन किया. सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम के बीच भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग इस स्वतंत्रता दिवस का गवाह बनने मोरहाबादी मैदान पहुंचे.

सीएम हेमंत सोरेन ने रांची के मोरहाबादी मैदान में झंडोतोलन किया. सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम के बीच भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग इस स्वतंत्रता दिवस का गवाह बनने मोरहाबादी मैदान पहुंचे.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
hemat

Hemant Soren( Photo Credit : फाइल फोटो )

सीएम हेमंत सोरेन ने रांची के मोरहाबादी मैदान में झंडोतोलन किया. सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम के बीच भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग इस स्वतंत्रता दिवस का गवाह बनने मोरहाबादी मैदान पहुंचे. मंच पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, गृह सचिव अविनाश कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव विनय चौबे और डीजीपी अजय कुमार सिंह भी मौजूद रहे. आज देश अपना 77 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. जहां सबसे पहले प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से झंडा तोलन किया और सभी देश वाशियों का संबोधन किया. मणिपुर को लेकर भी उन्होंने चर्चा की और कहा कि वहां अब शांति का माहौल है. पूरा देश मणिपुर के साथ है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : Jharkhand Politics: 17 अगस्त से बीजेपी निकालेगी संकल्प यात्रा, 10 अक्टूबर को होगा समापन

राज्यपाल ने राष्ट्रीय ध्वज की दी सलामी 

वहीं, झारखण्ड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन झारखण्ड की उपराजधानी दुमका के पुलिस लाइन मैदान में झंडोतोलन कर राष्ट्रीय ध्वज की सलामी दी. इस मौके पर पैरेडगारद का निरीक्षण किया. देश के सभी महान विभूतियों देश के आजादी के लिये शहीदों को नमन किया.

पेयजल स्वक्षता मंत्री ने किया झांडोतोलन 

वहीं, गढ़वा शहर के टाउन हॉल के मैदान मे आयोजित राष्ट्रीय पर्व 77वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर टाउन हॉल के मैदान मे मुख्य अतिथि सूबे के पेयजल स्वक्षता मंत्री मिथलेश ठाकुर ने मुख्य समारोह मे झांडोतोलन किया. मौके पर डीसी, जिला जज,एसपी, कमानडेंट सहित जिले के सभी अधिकारियो ने तिरंगा को सलामी दी. झंडोतोलन के पहले मुख्यअतिथि के द्वारा पैरेड का निरिक्षण किया गया. मंत्री मिथलेश ठाकुर ने अपने सम्बोधन में कहा कि राज्य विकास की नई गाथा लिख रहा है. बहुत कुर्बानी के बाद यह आजादी मिली है. जिसके लिए कई लोगों ने अपनी शहादत दी है. सभी देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई.

संजय मिश्रा ने भी किया झंडोतोलन

वहीं, झारखंड हाईकोर्ट के परिसर में न्यायाधीश संजय मिश्रा के द्वारा झंडोतोलन किया गया. हाईकोर्ट के अधिवक्ता और कार्यरत कर्मचारी सहित अन्य लोग झंडोतोलन में शामिल हुए. न्यायाधीश सहित उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी.

किस मंत्री ने कहां फराया झंडा

आलमगीर आलम : साहिबगंज
डॉ रामेश्वर उरांव : लोहरदगा
सत्यानंद भोक्ता : चतरा
चंपई सोरेन : सरायकेला-खरसावां
जोबा मांझी : पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा)
बन्ना गुप्ता : पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर)
बादल पत्रलेख : पलामू
मिथिलेश कुमार ठाकुर : गढ़वा
हफीजुल हसन : देवघर
बेबी देवी : बोकारो

हेमंत सोरेन ने क्या कहा

इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने मोरहाबादी मैदान से राज्य की जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हम आजादी की वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं.  सभी देशभक्तों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करता है. झारखंड के वीर शहीदों को नमन करता हूं, जिनके गौरव की गाथा आज भी हमें संबल प्रदान करता है. झारखंड के लोगों के आपार स्नेह से साढ़े तीन साल पूर्व झारखंड की जिम्मेदारी मिली. झारखंड की जनता के सहयोग से सशक्त झारखंड का निर्माण करेगें. साशन और प्रशासन सच्ची निष्ठा के साथ जनता की सेवा में लगा है. झारखंड में आंदोलनकारियों की पहचान कर सम्मान देने का काम जारी है. लाखों जरूरत मंदों के द्वार तक सरकार पहुंची है. जनता से किए वादे को संजीदगी से निभाने का प्रयास कर दे हैं.

180 दिन का मातृत्व अवकाश की स्वीकृति

सीएम सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार अबुआ आवास योजना की शुरुआत की घोषणा करती है. दो साल में 15 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च कर राज्य सरकार अपने मद से जरूरतमंदों को तीन कमरे आवास उपलब्ध करवाएगी. वहीं, मुख्यमंत्री सारथी योजना की शुरुआत की गई है. मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना संचालित है. संविदा पर काम करने वाली महिलाओं को 180 दिन का मातृत्व अवकाश की स्वीकृति, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना, एकलव्य प्रशिक्षण योजना के जरिया गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर जोर, झारखंड सौर ऊर्जा नीति 2022 लागू, ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू की गई है. मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 50 हजार तक के ऋण के लिए कोई गारंटर की आवश्यकता नहीं है.

HIGHLIGHTS

  • हेमंत सोरेन ने रांची के मोरहाबादी मैदान में किया झंडोतोलन
  • सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किये गए
  • डीजीपी अजय कुमार सिंह भी रहे मौजूद 
jharkhand-news cm-hemant-soren independence-day jharkhand-police independence-day-2023 heamant-soren
      
Advertisment