चतरा में अनियंत्रित हाइवा ने एक बार फिर कहर बरपाया. घर से ससुराल जा रहे सुरेंद्र यादव को एक हाईवा ने अपने चपेट में ले लिया. वहीं, इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. देर रात हंटरगंज थाना क्षेत्र के चतरा-डोभी मुख्य पथ पर स्थित बड़गांव मोड़ के समीप हुए सड़क दुर्घटना में डुमरी खुर्द निवासी सुरेंद्र यादव घायल हो गए. जिसके बाद घायल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. जहां घायल युवक की ईलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के विरोध में आक्रोशित वहीं ग्रामीण और मृतक के परिजनों ने पुलिस पर बिना सूचना के मृतक युवक को घटनास्थल से उठाकर अस्पताल भेजने व मुआवजे को मांग को ले ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया.
ससुराल जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत
जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ग्रामीणों से वार्ता कर मौके से जाम को हटाया. वहीं, परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस से दुर्घटना में युवक के मौत होने के बाद मौके से बगैर सूचना के शव को उठाकर सदर अस्पताल भिजवा दिया गया. पुलिस निरीक्षक सह प्रभारी थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने कहा कि ग्रामीणों को मामले की जानकारी नहीं होने की वजह से सड़क को जाम किया गया था. जैसे ही लोगों को मामले की पूरी जानकारी हुई, स्वयं उन्होंने जाम को हटा दिया.
अनियंत्रित हाइवा ने बरपाया कहर
वहीं, परिजनों के आरोप पर उन्होंने कहा कि युवक को दुर्घटना के बाद सांस चल रही थी, जिसे लेकर आनन-फानन में प्रथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. जिसके बाद इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. गौरतलब है कि थाना क्षेत्र के डुमरी खुर्द निवासी 26 वर्षीय सुरेंद्र यादव बीते रात ससुराल जाने के दौरान अनियंत्रित वाहन के चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. जिसे प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.
HIGHLIGHTS
- ससुराल जा रहा था युवक
- अनियंत्रित हाइवा ने बरपाया कहर
- इलाज के दौरान युवक की मौत
Source : News State Bihar Jharkhand