गुमला को केंद्र सरकार की सौगात, 105 किमी. सड़क निर्माण को मंजूरी

गुमला जिले के कई प्रखंडों के ग्रामीणों में इन दिनों के लिए जश्न का माहौल है. जिलेवासियों को बड़ी सौगात मिली है और ये सौगात केंद्र सरकार ने दी है.

author-image
Jatin Madan
New Update
highway

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

गुमला जिले के कई प्रखंडों के ग्रामीणों में इन दिनों के लिए जश्न का माहौल है. जिलेवासियों को बड़ी सौगात मिली है और ये सौगात केंद्र सरकार ने दी है. दरअसल केंद्र और जिले के सांसद सुदर्शन भगत की पहल के बाद जिले के डुमरी, चैनपुर, बसिया, बिशुनपुर, सिसई भरनो समेत कई इलाकों में कुल 105 किमी सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिली है. जिसके लिए केंद्र सरकार ने 70 करोड़ की राशि आवंटित की है. केंद्र के फैसले के बाद से ही जिलावासियों में खुशी की लहर है.

Advertisment

परेशानियां होंगी खत्म
गुमला के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क का ना होना लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है. सड़क ना होने से बच्चे पढ़ाई से वंचित होते हैं. मरीजों को इलाज नहीं मिल पाता यहां तक की कई गावों में सड़क ना होने के चलते शादियां तक रुक जाती, लेकिन अब लोगों को इन परेशानियों से दो-चार नहीं होना होगा. जिले में जल्द ही सैंकड़ों किलोमीटर की सड़क का निर्माण होगा और लोगों की परेशानियां खत्म हो जाएंगी.

वादे को पूरा करने का समय
सांसद सुदर्शन भगत की मानें तो आने वाले दिनों में जिले में और सड़कों के निर्माण को स्वीकृति दी जाएगी. क्योंकि जिस वादे के साथ वो जनता के बीच पहुंचे थे उस वादे को पूरा करने का समय आ गया है.

21वीं सदी में 70 के दशक जैसा हाल
गौरतलब है कि गुमला से अक्सर ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं जिसे देखकर ऐसा लगता है मानो 21वीं सदी में भी ये जिला 70 के दशक में जी रहा है. यहां सड़क, पानी, स्वास्थ्य तमाम सुविधाओं के लिए लोगों को जद्दोजहद करना पड़ता है, लेकिन अब सड़क की समस्या तो दूर होने वाली है. उम्मीद है कि जल्द स्वास्थ्य, पानी और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए शासन-प्रशासन पहल करेगा.

रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह

ये भी पढ़ें-सांसद अजय मंडल का विवादित बयान, कहा-'जब देश में आतंकी घुस सकते हैं तो बिहार में शराब तस्कर क्यों नहीं?'

HIGHLIGHTS

  • जिलेवासियों को केंद्र सरकार की सौगात
  • सड़क से तय होगा विकास का सफर
  • 105 किमी. सड़क निर्माण को मंजूरी
  • 70 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

Source : News State Bihar Jharkhand

Gumla News central government jharkhand-news Jharkhand government
      
Advertisment