logo-image

बकोरिया मुठभेड़ केस में CBI ने दायर की क्लोजर रिपोर्ट, जानिए क्या है मामला?

झारखंड के चर्चित बकोरिया मुठभेड़ केस में CBI ने क्लोजर रिपोर्ट दे दी है. जिसके मुताबिक सीबीआई ने बकोरिया मुठभेड़ कांड को सही माना है.

Updated on: 23 Apr 2023, 11:13 AM

highlights

  • बकोरिया मुठभेड़ में CBI की रिपोर्ट 
  • मंत्री बन्ना गुप्ता ने उठाए सवाल
  • बीजेपी का पलटवार
  • बन्ना गुप्ता को स्वतंत्र एजेंसी पर भरोसा नहीं

Ranchi:

झारखंड के चर्चित बकोरिया मुठभेड़ केस में CBI ने क्लोजर रिपोर्ट दे दी है. जिसके मुताबिक सीबीआई ने बकोरिया मुठभेड़ कांड को सही माना है. फॉरेंसिक रिपोर्ट में आए तथ्यों के आधार पर रिपोर्ट को सही माना गया है. यानी CBI के मुताबिक ये मुठभेड़ सही थी. दरअसल शुरूआत से ही इस मुठभेड़ पर सवाल उठाए जा रहे थे जिसके बाद CBI ने मामले की जांच की, लेकिन अब CBI भी इस मुठभेड़ को सही मान रही है, लेकिन प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने CBI पर पक्षपात का आरोप लगाया है. बन्ना गुप्ता का कहना है कि मुठभेड़ में नक्सलियों की नहीं बल्कि आम लोगों की मौत हुई थी, तो वहीं अब बीजेपी ने इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री पर पलटवार किया है. बीजेपी का कहना है कि बन्ना गुप्ता को अब स्वतंत्र एजेंसी पर भरोसा नहीं है.

यह भी पढ़ें : Jharkhand Covid-19 cases: कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 19 जिलों में कोविड की दस्तक

क्या है मामला?

  • 8 जून 2015 को बकोरिया में मुठभेड़ हुई थी.
  • पलामू के बकोरिया में डॉक्टर अनुराग समेत कई लोग मारे गए थे.
  • CRPF और कोबरा बटालियन से हुई मुठभेड़ में लोगों की मौत हुई थी.
  • स्थानीय पुलिस ने ऐसा दावा किया था.
  • दारोगा हरीश पाठक ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की थी. 
  • जेजेएमपी ने उग्रवादियों को मौत के घाट उतारा था.
  • मामले को लेकर पुलिस के उच्च अधिकारियों में भी दो गुट बन गए.
  • 9 जून 2015 को CID ने जांच शुरू की थी.
  • CID की जांच के खिलाफ झारखंड HC में याचिका दायर की गई.
  • मृतक उदय यादव के पिता जवाहर यादव ने याचिका दायर की थी.
  • CID की जांच पर सवाल उठाते हुए सही जांच नहीं करने का आरोप लगाया.
  • HC ने साल 2018 में सीबीआई जांच का आदेश दिया था.
  • CBI दिल्ली की स्पेशल सेल ने FIR टेकओवर किया था.