Advertisment

पहले तमिलनाडु से खूंटी लाया, फिर कसाई ब्वॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड के 50 टुकड़े कर कुत्तों को खिलाया

Butcher Boyfriend Cut Girlfriend: झारखंड के खूंटी में ब्वॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड की पहले गला दबाकर हत्या की और फिर उसके शव को 50 टुकड़ों में काटा. जिसके बाद उसे कुत्तों को खिला दिया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
KHUNTI NEWS

कसाई ब्वॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड के 50 टुकड़े कर कुत्तों को खिलाया

Advertisment

Butcher Boyfriend Cut Girlfriend: झारखंड के खूंटी में सालों से लिव इन में रह रहे ब्वॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और उसे कुत्तों को खिला दिया. सुनने में यह घटना खौफनाक लग रही है, लेकिन यह सच है. खूंटी का रहने वाला युवक पिछले काफी समय से खूंटी के ही रहने वाली युवती को डेट कर रहा था और दोनों तमिलनाडु में एक साथ रहते थे.

तमिलनाडु से खूंटी लाकर सुलाया मौत के घाट

तमिलनाडु में 25 साल का युवक कसाई का काम करता था. इस बीच एक बार वह अपने गांव लौटा और दूसरी लड़की से शादी रचा ली. इसके बारे में उसने अपने लिव इन पार्टनर को नहीं बताया. काफी समय बाद जब लड़की खूंटी वापस लौटने की जिद्द करने लगी तो वह उसे ट्रेन से लेकर लौट गया.

गर्लफ्रेंड के किए 50 टुकड़े

इस बीच युवक ने गर्लफ्रेंड की हत्या की साजिश भी रच डाली. दोनों खूंटी पहुंचे, जहां उसने लड़की को गांव जाने से पहले रुकने को कहा. इस बीच वह गांव में लौटा और अपने साथ धारदार हथियार ले आया. लड़की को जंगल में ले जाकर पहले गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और फिर उसके शव की पहचान ना हो सके. इसके लिए उसके शव को करीब 50 टुकड़ों में बांट दिया.

यह भी पढ़ें- हत्या या साजिश: मुंबई में मिला गोरखपुर की बेटी का शव, महिला पायलट की हत्या के पीछे ब्वॉयफ्रेंड का हाथ!

टुकड़ों को कुत्तों को खिलाया

गर्लफ्रेंड की हत्या कर वह अपने घर लौट गया. इस बीच मृतका की मां अपनी बेटी का इंतजार करती रही क्योंकि लड़की ने अपनी मां को बता दिया था कि वह गांव आ रही है. इस बीच पुलिस की नजर एक दिन कुत्ते पर पड़ी जो एक मानव हाथ खा रहा था. यह देख पुलिस ने जब छानबीन की तो उन्हें कई और भी बॉडी पार्टस के टुकड़े मिले.

आरोपी ब्वॉयफ्रेंड ने जुर्म किया कबूल

वहीं, छानबीने के दौरान पुलिस को एक बैग भी मिला, जिसमें युवती का आधार कार्ड और अन्य चीजें मिली. जिसके बाद पुलिस ने मृतका की मां को बुलाया और पहचान करवाई. मां ने बेटी का सामान पहचान लिया और हत्या की आशंका उसके ब्वॉयफ्रेंड पर जताया. शक के आधार पर पुलिस ने नरेश को गिरफ्तार किया और सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और कहा कि उसने ही युवती के टुकड़े-टुकड़े किए हैं. युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Boyfriend Cut Girlfriend Jharkhand news update Crime news
Advertisment
Advertisment
Advertisment