/newsnation/media/media_files/2025/04/14/jtUtyh8uudYPoqpsBT00.jpg)
Representational Image Photograph: (Social)
Jharkhand News: झारखंड के दुमका जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. गोपीकांदर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में रविवार देर रात एक आदिवासी दंपति की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतकों की पहचान 30 वर्षीय मोहन सोरेन और उनकी 27 वर्षीय पत्नी वेरोनिका हेम्ब्रम के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, वेरोनिका इन दिनों अपने मायके पहाड़पुर गांव आई हुई थीं. उनके साथ उनके पति मोहन सोरेन भी ठहरे हुए थे. देर रात अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर दोनों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
पूछताछ में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही गोपीकांदर थाना प्रभारी सुमित भगत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जांच के लिए डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया है ताकि हत्यारों तक पहुंचने में मदद मिल सके. पुलिस ने घर का बारीकी से निरीक्षण किया है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल, हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में लूटपाट की कोई बात सामने नहीं आई है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि मामला आपसी रंजिश या पारिवारिक विवाद से जुड़ा हो सकता है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
इस दोहरे हत्याकांड से गांव में दहशत और गुस्से का माहौल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. वहीं, अधिकारी यह आश्वासन दे रहे हैं कि जल्द ही इस जघन्य अपराध में शामिल अपराधियों को पकड़कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Jharkhand News: अचानक बंद कोल्ड स्टोरेज में घुसे दो जंगली हाथी, मच गया हड़कंप, अलर्ट पर प्रशासन
यह भी पढ़ें: Jharkhand News: सिमडेगा में जंगली हाथियों ने मचाया तांडव, महिला समेत दो लोगों को कुचला, दोनों की मौत