झारखंड भर में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चल रहा है, लेकिन स्प्लिंटर्स ग्रुप अब भी पुलिस को चुनौती देते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में रांची के कांके थाना क्षेत्र में बमबाजी की वारदात को अंजाम दिया गया. मामले में जो जानकारी सामने आ रही है, बमबाजी से आग लग गई. कांके के आईटीबीपी स्थित मां विंध्यासनी स्टोन-चिप्स माइंस में टीपीसी उग्रवादियों ने हमला कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. मंगलवार की रात पौने ग्यारह बजे करीब 15 की संख्या में हथियारबंद उग्रवादी माइंस पहुंचे थे. इसके बाद उग्रवादियों ने पहले माइंस में तैनात सुरक्षाकर्मी को अपने कब्जे में लिया और उसकी कनपट्टी में पिस्टल सटा दिया.
लेवी नहीं देने पर बमबाजी की घटना को दिया अंजाम
जिसके बाद सुरक्षाकर्मी से माइंस के मालिक की जानकारी ली. जानकारी देने में विलंब करने पर उग्रवादियों ने सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट शुरू कर दी, उसका मोबाइल भी छीन लिया. इसी बीच उग्रवादियों ने माइंस में खड़े दो हाईवा में बम फेंका, जिससे आग लग गई. वहीं, घटना के बाद से क्रशर में काम कर रहे कर्मी और गार्ड पूरी तरह डर चुके हैं. मामले की जानकारी के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. मामले में पुछताछ में ये बाते भी सामने आई है कि क्रशर कर्मियों को दो बार पहले भी धमकीभरा कॉल आया था और लेवी की मांग की गई थी.
जिसके बाद लेवी की रकम ना पहुंचने पर इस वारदात को अंजाम दिया गया. वहीं, मामले के उद्भेदन को लेकर माइंस में लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है और उसे भी जब्त किया गया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.
HIGHLIGHTS
- रांची के काके थाना क्षेत्र में बमबाजी
- लेवी नहीं देने पर दिया वारदात को अंजाम
- मामले की जांच में जुटी पुलिस
Source : News State Bihar Jharkhand