नियोजन नीति पर झारखंड कांग्रेस की प्रतिक्रिया, बताया-मांगे गए हैं सभी मंत्रियों से सुझाव

झारखंड सरकार की बनाई गई नियोजन नीति पर जैसे ही हाईकोर्ट ने विराम लगाया प्रदेशभर में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है.

author-image
Jatin Madan
New Update
rajesh thakur

झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

झारखंड सरकार की बनाई गई नियोजन नीति पर जैसे ही हाईकोर्ट ने विराम लगाया प्रदेशभर में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है. इस मामले को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी कड़ी में जब झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर से नियोजन नीति पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि नई नियोजन नीति को लेकर सरकार गंभीर है और हमारे जितने भी मंत्री हैं सभी को पार्टी स्तर से ये भी कहा गया है कि आप अपने सुझाव सरकार के सामने रखें. ताकि जल्द से जल्द नई और बेहतर नियोजन नीति लाई जा सके. जिससे झारखंड की जनता और खासकर छात्रों में असमंजस की स्थिति को दूर किया जा सके.

Advertisment

झारखंड कांग्रेस में सब ठीक नहीं
आपको बता दें कि इसे लेकर छात्रों का आंदोलन भी देखने को मिल रहा है. सत्ता पक्ष से नियोजन नीति को लेकर लगातार सवाल भी किए जा रहे हैं. साथ ही आपको बता दें कि झारखंड कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं है. कांग्रेस पार्टी के अंदर ही तीन पूर्व प्रवक्ताओं के बागी तेवर देखने को मिल रहे हैं. पूर्व प्रवक्ताओं के द्वारा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर पर बड़े-बड़े आरोप लगाए जा रहे हैं. राजेश ठाकुर ने इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि अनुशंसा कमेटी ने जो भी निर्णय लिया है वह पूरे कमेटी और पार्टी का निर्णय होता है. सिर्फ व्यक्ति विशेष का कोई भी निर्णय या डिसीजन कांग्रेस पार्टी में नहीं चलता है. इसलिए प्रदेशाध्यक्ष पर आरोप लगाना बेबुनियाद है.

सरकार लाएगी नई नियोजन नीति
आपको बता दें कि झारखंड हाईकोर्ट ने सरकार की बनाई गई नियोजन नीति को रद्द कर दिया था. जिसके बाद से ही लगातार सियासत जारी है. वहीं, हेमंत सरकार ने दावा किया है कि आगामी बजट से पहले नई नियोजन नीति लाई जाएगी. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि नियोजन नीति युवाओं के लिए एक अहम मुद्दा है. सरकार भी इसे गंभीरता से ले रही है. 

यह भी पढ़ें : SC पहुंचा बिहार में हो रही जातीय जनगणना का मामला, याचिका में की गई हैं ये मांगे

HIGHLIGHTS

  • नियोजन नीति पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया
  • नियोजन नीति को लेकर गंभीर सरकार- राजेश ठाकुर
  • मंत्रियों से मांगा गया है नियोजन नीति पर सुझाव- राजेश
  • छात्रों के असमंजस को किया जाएगा दूर- राजेश ठाकुर

Source : News State Bihar Jharkhand

Jharkhand Congress jharkhand-news Jharkhand planning policy Jharkhand government
      
Advertisment